Rajasthan News : राजस्थान में हर साल छात्राओं को साइकिल सरकार के द्वारा प्रदान किया जाता है। यह साइकिल कक्षा 9वीं में पढ़ाई करने वाली छात्राओं को प्रदान किया जाता है। ऐसे में पिछले साल सरकार की तरफ से इन साइकिल का वितरण नहीं किया गया था। वहीं इस अब इस साल विधानसभा चुनाव होने के नाते जल्द ही सीएम गहलोत इस साइकिल वितरण की योजना को फिर से शुरू करने जा रहे हैं। पिछले साल 9वीं क्लास के 11हजार 553 छात्राओं को यह साइकिल मिलेगी। ऐसे में इसके लिए ई – बाउचर भी सरकार के द्वारा भेज दिया गया है जिसे लेकर छात्राएं दुकान पर जाकर साइकिल खरीद सकती हैं।
इन्हे मिलेगा साइकिल का लाभ
सीएम गहलोत के द्वारा शुरू किया गया यह साइकिल योजना का लाभ उन्हें मिलेगा जो सरकारी स्कूलों में पढ़ाई कर रही हैं। यह सभी छात्राएं इस साल 10वीं में पहुंच गई है पिछले साल के बारे में यह बताया गया कि टेंडर की प्रक्रिया सही से न हो पाने के कारण साइकिल का वितरण नहीं हो सका था। 1 मई से नया शिक्षा सत्र शुरू हो चूका है ऐसे में सरकार के द्वारा कई बदलाव कर फिर से साइकिल प्रदान किया जाएगा। वहीं इस बार साइकिल की जगह ई – बाउचर प्रदान किया जाएगा। ऐसे में छात्राएं अपने मनपसंद वीडियो को खरीद सकती हैं।
इसे भी पढ़ेंः RBSE Result 2023: आज जारी हो सकते हैं 8वीं कक्षा के नतीजे, इस तरह देख सकते हैं अपना रिजल्ट
टेंडर प्रक्रिया की होने वाली है शुरुआत
राजस्थान माध्यमिक शिक्षा विभाग निदेशालय की तरफ से आज इस साइकिल वितरण योजना के लिए टेंडर प्रक्रिया की शुरुआत किया जाएगा। इसके कुछ दिन के बाद छात्राओं को यह साइकिल मिलेगा। वहीं अगर किसी छात्रा को अगर अपनी मनपसंद साइकिल खरीदना है तो उसके लिए अतिरिक्त पैसा देना होगा।
इसे भी पढ़ेंः TOP Mechanical Institutes of India:12वीं बाद मेकेनिकल इंजीनियरिंग में चाहते हैं अपना कैरियर,देखें टॉप संस्थानों की सूची
एजुकेशन की तमाम खबरों के लिए हमारे YouTube Channel ‘DNP EDUCATION’ को अभी subscribe करें।