Rajasthan health Department Recruitment 2023: 9879 नर्सिंग ऑफिसर और फार्मासिस्ट्स के लिए बंपर नौकरियां, यहां करें अप्लाई

Rajasthan health Department Recruitment 2023: राजस्थान के राज्य स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण संस्थान (SIHFW) की तरफ से 9879 पदों के लिए नर्सिंग आफिसर और फॉर्मासिस्ट के लिए आवेदन शुरू हो चुके हैं। इस संबंध में स्वास्थ्य विभाग इन पदों के लिए 2 नोटिफिकेशन पहले ही जारी कर चुका है। जिसके लिए आवेदन प्रक्रिया 5 मई 2023 से ही शुरू कर दी गई है। इच्छुक उम्मीदवार करने के लिए SIHFW की आधिकारिक वेबसाइट sihfwrajasthan.com पर जाकर अपने आवेदन भेज सकते हैं। SIHFW पर आवेदन करने की अंतिम तारीख 4 जून 2023 है।

क्या है आवश्यक योग्यता

राजस्थान राज्य सरकार के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग (SIHFW) में नर्सिंग ऑफिसर के पद के लिए GNM कोर्स में सीनियर सेकेंडरी और डिप्लाोमा और फार्मासिस्ट के पदों पर आवेदन करने के लिए फॉर्मेसी में डिप्लोमा होना अनिवार्य है। योग्य उम्मीदवार अधिक जानकारी के लिए (SIHFW) की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अन्य शैक्षणिक योग्यता तथा आयु सीमा के बारे में जानकारी ले सकते हैं। हालांकि संस्थान के द्वारा विस्तृत अधिसूचना अभी जा्री नहीं की गई है।

इतने पदों की है मांग

SIHFW की तरफ से 25 अप्रैल 2023 को जारी की गई 9879 पदों की भर्ती के लिए अधिसूचना सं 4402 के मुताबिक नर्सिंग ऑफिसर के लिए 7020 पद तथा अधिसूचना सं 4403 के मुताबिक फार्मासिस्ट के पद के लिए 2859 पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए थे।

इसे भी पढ़ेंःUPSC CSE Prelims Admit Card 2023: सिविल सेवा प्री एग्जाम के एडमिट कार्ड जारी, 28 मई को परीक्षा का आयोजन

पहले वाली भर्तियां हुई रद्द

बता दें राजस्थान राज्य सरकार के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग (SIHFW) की पहले वाली भर्तिंयों को रद्द किया जा चुका है। इससे पहले SIHFW की तरफ से 3309 फार्मासिस्ट तथा नर्सिंग ऑफिसर की भर्तियों की अधिसूचना 16 नबंवर को जारी की गई थी। जिसके लिए उम्मीदवारों से 2 मार्च 2023 तक आवेदन लिए गए थे। जिसके बाद अचानक राजस्थान के राज्य सरकार के SIHFW विभाग द्वारा अचानक अधिसूचना जारी करके भर्तियों को निरस्त कर दिया गया।

इसे भी पढ़ेंः TOP Mechanical Institutes of India:12वीं बाद मेकेनिकल इंजीनियरिंग में चाहते हैं अपना कैरियर,देखें टॉप संस्थानों की सूची

एजुकेशन की तमाम खबरों के लिए हमारे  YouTube Channel ‘DNP EDUCATION’ को अभी subscribe करें

Exit mobile version