Rajasthan HC Clerk Result 2023: राजस्थान हाईकोर्ट की क्लर्क, जूनियर असिसटेंस और जूनियर ज्यूडिशनल असिसटेंस पदों के लिए निकली भर्तियों के लिए नतीजा घोषित कर दिया गया है। इस परीक्षा में बैठने वाले उम्मीदवार RHC रिक्रूटमेंट की आधिकारिक वेबसाइट hcraj.nic.in से जांच सकते हैं।
2756 पदों पर होगी भर्ती
इस परीक्षा के माध्यम से राजस्थान हाईकोर्ट में 2756 पदों की भर्ती होनी है। ऐसे में इसके लिए परीक्षा का आयोजन मार्च महीने में किया गया। इसक बाद 20 मार्च को उम्मीदवारों की उत्तरपुस्तिक जारी की गई। राजस्थान हाईकोर्ट ने इस पर उम्मीदवारों से किसी भी तरह का ऑब्जेक्शन मांगा। इसके बाद अब नतीजे को घोषित कर दिया गया है।
इस तरह से चेक कर सकते हैं अपना रिजल्ट
आपको बता दें कि राजस्थान हाईकोर्ट ने क्लर्क का नतीजा पीडीएफ फाइल में जारी किया है। अपना रिजल्ट चेक करने के लिए पहले आपको इसकी आधिकारिक वेबसाइट hcraj.nic.in पर जाना होगा। इसके बाद RHC रिक्रूटमेंट पर जाकर पीडीएफ को ओपन करना होगा। पीडीएफ फाइल में अपना रोलनंबर चेक करने के लें। इसके बाद उसका एक प्रिंट निकाल लें। इस आधार पर ही इंटरव्यू और दस्तावेजों को आगे चेक किया जाएगा।
मिलेगी अधिसूचना
इसके बाद जिन उम्मीदवारों ने लिखित परीक्षा दी है, केवल उन्हें ही ऑनलाइन माध्यम से एक आधिकारिक अधिसूचना मिलेगी। इसमें लिखा होगा कि 26 मई 2023 को उन उम्मीदवारों का कंप्यूटर बेस्ड टाइपिंग टेस्ट होगा। ऐसे में उम्मीदवारों को उस मेरिट लिस्ट को डाउनलोड करके रखना है, जिसमें कट-ऑफ की जानकारी दी गई है।
Also Read: Child Adoption: भारत में बच्चा गोद लेने के लिए इन नियम क़ानूनों का करना होता है पालन
एजुकेशन की तमाम खबरों के लिए हमारे YouTube Channel ‘DNP EDUCATION’ को अभी subscribe करें।