NURSING COLLEGE : राजस्थान सरकार में काफी सारे जिलों में नए नर्सिंग कॉलेज खोलने के लिए 17.790 करोड़ की रकम देने की मंजूरी दी है। मुख्यमंत्री द्वारा नए सत्र 2023-2024 में नए नर्सिंग महाविद्यालय खोलने की बात कहीं गई थी। अब उन्ही नर्सिंग कॉलेजों को बनाने के लिए लगने वाले बजट के संदर्भ में एक बयान जारी किया गया है।
इन स्थानों पर खुलेंगे नर्सिंग स्कूल
राजस्थान सरकार द्वारा खोले जाने वाले नए नर्सिंग महाविद्यालय चित्तौड़गढ़ के रावतभाटा , नागौर के नावा और अजमेर के मसूदा में नए महाविद्यालय खोलने का फैसला लिया गया है।
कुल कितने पदों पर निकलेंगी भर्ती
राजस्थान द्वारा खोले जाने वाले नए नर्सिंग महाविद्यालयों में कुल 72 पदों पर भर्तियां की जाएंगी । लेकिन अभी भर्ती को लेकर कोई भी नोटिफिकेशन सरकार द्वारा जारी नहीं की गई है।
किन-किन पदों पर होगी भर्ती
72 पदों पर होने वाली नियुक्तियों में प्रत्येक महाविद्यालय में प्राचार्य , उप-प्राचार्य और प्रोफेसर पद के लिए एक-एक पद पर नियुक्ति की जाएगी । इसके अलावा सहायक पद के लिए तीन पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी।
ये भी पढ़ें: NURSING COLLEGE में चेकिंग के नाम पर लड़कियों के उतरवाए गए कपड़े! जांच में जुटी पुलिस
उम्मीदवार का कैसे होगा चयन
इन नए नर्सिंग महाविद्यालयों में निकाली गई भर्ती के लिए राजस्थान सरकार अपनी आधिकारिक साइट पर नोटिफिकेशन जारी कर देगी । जिसमें योग्यता , चयन और आवेदन करने की प्रक्रिया के बारे में सभी जानकारी विस्तार से दी जाएगी। उसके बाद उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं।
ये भी पढ़ें: Indian Railway: टिकट बुकिंग में छात्रों को मिलती है कई प्रकार की छूट, यहां जानिए कितने Concession के हकदार हैं आप ?
एजुकेशन की तमाम खबरों के लिए हमारे YouTube Channel ‘DNP EDUCATION’ को अभी subscribe करें।