Railway TTE Salary: भारत का सबसे बड़ा परिवहन साधन रेलवे है। ऐसे में रेल के जरिए करोड़ों यात्री एक से दूसरे स्थान पर समय पर पहुंचते हैं। वहीं, अगर आप भारतीय रेलवे में नौकरी करना चाहते हैं तो आपके लिए ये खबर काफी जरूरी है। दरअसल, भारतीय रेलवे में अक्सर नौकरियां निकलती रहती हैं। आपको बता दें कि रेलवे में टीटीई की नौकरी काफी प्रचलित है। अगर आप टीटीई की नौकरी करने में दिलचस्पी रखते हैं तो आपको पता होना चाहिए कि एक टीटीई का क्या काम होता है और कितनी सैलरी मिलती है।
टीटीई के लिए योग्यता
टीटीई बनने के लिए किसी भी उम्मीदवार को 12वीं पास होना जरूरी है। साथ ही 12वीं में 50 फीसदी अंकों का भी होना जरूरी है। वहीं, अभ्यर्थी की आयु 18 से 30 वर्ष होनी चाहिए।
कैसे होता है टीटीई का चयन
टीटीई बनने के लिए रेलवे भर्ती बोर्ड, आरआरबी द्वारा परीक्षा में शामिल होना होगा। परीक्षा देने के लिए आरआरबी की आधिकारिक वेबसाइट से अपना रजिस्ट्रेशन कराने के बाद लिखित परीक्षा देनी होती है। इसके बाद इंटरव्यू का राउंड होता है। इंटरव्यू पास करने के बाद उम्मीदवार का मेडिकल टेस्ट होता है।
ये भी पढ़ें: Live-in Relationship में रहते पैदा हो गई है संतान…तो यहां जान लें उनके अधिकार
जानिए टीटीई का क्या काम है
किसी भी ट्रेन के कोच में अवैध तरीके से यात्रियों को चढ़ने से रोकना, प्लेटफॉर्म टिकट धारकों की जांच करना। आरक्षण किराया औ ईएफटी को जारी करना। ट्रेन के कोच में आरक्षित यात्रियों की टिकट की जांच करना। साथ ही यात्रियों को उनकी सीट तक पहुंचाने में मदद करना।
टीटीई को मिलने वाले भत्ते और सैलरी
टीटीई को ट्रैवलिंग टिकट एग्जामिर कहा जाता है। टीटीई की नौकरी आपको किसी भी स्थान पर मिल सकती है। इसके लिए 5200 रुपये का न्यूनतम वेतन और 20200 रुपये तक का वेतन मिलता है। इसके अलावा ट्रेनिंग के दौरान 1900 रुपये मिलाकर महीने की 36000 रुपये दी जाती हैं। इन भत्तों में महंगाई भत्ता, भविष्य निधि, यात्रा भत्ता और मेडिकल भत्ता दिया जाता है। समय-समय पर टीटीई के वेतन को बढ़ाया जाता है।
ये भी पढ़ें: Meghalaya Board Result Date को लेकर फर्जी प्रेस विज्ञप्ति सोशल मीडिया पर वायरल, बोर्ड ने छात्रों से की ये अपील
एजुकेशन की तमाम खबरों के लिए हमारे YouTube Channel ‘DNP EDUCATION’ को अभी subscribe करें।