Railway Recruitment 2023: रेलवे भर्ती सेल ने उत्तर रेलवे में लेवेल 2,3,4 और 5 के पदों के लिए नौकरियां निकाली हैं। इसके तहत 12वीं पास से लेकर ग्रेजुएशन तक के छात्र आवेदन कर सकते हैं। सबसे खास बात यह है कि इस नौकरी के लिए आपको किसी तरह की परीक्षा नहीं देनी होगी। बता दें कि ये भर्तियां स्पोर्ट्स कोटे के तहत की जा रही हैं जिसके कारण कुछ खेल योग्यताएं शामिल हैं। इस भर्ती के तहत रेलवे ने 21 वैकेंसी निकाली हैं। इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले छात्र इसे rrcnr.org पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन प्रक्रिया आज से शुरू की जा चुकी है और आवेदन फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 2 जून 2023 है। ऐसे में अगर आप भी स्पोर्ट्स कोटा से आते हैं और सरकारी नौकरी पाना चाहते हैं तो 2 जून 2023 से पहले rrcnr.org वेबसाइट पर जाकर आवेदन करें।
ये भी पढ़ें: Indian Railway: अगर आप भी इन जगहों पर ले रहे हैं सेल्फी तो हो जाएं सावधान, जानिए क्या हैं नियम और सजा के प्रावधान
कौन लोग कर सकते हैं आवेदन
बता दें कि इस भर्ती के लिए सभी लोग आवेदन नहीं कर सकते हैं। ये नौकरियां स्पोर्ट्स कोटे के तहत निकाली गई हैं। इसके लिए विभिन्न खेल योग्यताएं निर्धारित की गई हैं। लेवल 2 और 3 के लिए 12वीं पास उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं तो वहीं लेवल 4 और 5 पदों के लिए आवेदन करने वाले छात्रों का ग्रेजुएट होना अनिवार्य है। इस भर्ती के लिए न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष और अधिकतम आयु सीमा 25 वर्ष निर्धारित की गई है। उम्र की गणना जुलाई 2023 तक की जाएगी।
कितनी होगी सैलेरी
बता दें कि लेवल 4 के पदों के लिए 25500 रुपए से 81100 रुपए तक सैलेरी दी जाएगी। वहीं लेवल 5 पदों के लिए 29200 रुपए से 92300 रुपए तक की सैलेरी दी जा सकती है। वहीं लेवल 2 के लिए 19900 रुपए से 63200 रुपए तक की सैलेरी निर्धारित की जाएगी। इसके अलावा लेवल 3 के लिए 21700 रुपए से 69100 रुपए तक की सैलेरी ऑफर की जा सकती है।
ये भी पढे़ं: History Of Clock: घड़ी के आविष्कार से पहले लोग कैसे देखते थे टाइम ? बड़ी दिलचस्प है इसकी कहानी
एजुकेशन की तमाम खबरों के लिए हमारे YouTube Channel ‘DNP EDUCATION’ को अभी subscribe करें।