रेडियो IIMT 90.4 एफएम ने किया मलेरिया दिवस पर जागरूक


Radio IIMT: विश्व मलेरिया दिवस पर रेडियो आईआईएमटी 90.4 एफएम ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पुलिस लाइन के साथ मिलकर जनमानस को मलेरिया जैसी जानलेवा बीमारी के प्रति जागरूक किया। इस अभियान में गोदरेज एंबेड संस्था का भी विशेष सहयोग रहा। इस दौरान पुलिस लाइन क्षेत्र के बस्तियों के लोगों को मलेरिया के लक्षण के बारे में बताया गया और मच्छर जनित बीमारियों के बारे में जानकारी दी गईं। इस जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत बस्ती में मलेरिया जांच कैंप का आयोजन भी हुआ जिसका उद्घाटन संयुक्त निदेशक वह मंडली सर्विलांस अधिकारी डॉ अशोक तालियान ने किया। उन्होंने आईआईएमटी रेडियो 90.4 एफएम के माध्यम से मलेरिया दिवस के उपलक्ष में जनता को संदेश दिए जिनका प्रसारण रेडियो पर किया गया। इस अवसर पर शहरी स्वास्थ्य मिशन के नोडल अधिकारी डॉक्टर जावेद, जिला मलेरिया अधिकारी डॉक्टर सत्यप्रकाश, नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ अंकुर त्यागी, विशंभर गुप्ता, आदित्य, द ग्रोइंग पीपल संस्था से अदिति चंद्रा व एंबेड परियोजना के शहरी समन्वयक संजय और रेडियो आईआईएमटी 90.4 एफएम से डायरेक्टर सुगंधा श्रोतीय, एचओडी हुसैन, आरजे प्रयास, कपिल, साहिबा आदि मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें: Indian Post Recruitment: डाक विभाग ने निकाली बंपर भर्ती, आखिरी डेट से पहले करें आवेदन

एजुकेशन की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP EDUCATION’ को अभी subscribe करें

Exit mobile version