Punjab School:पंजाब सरकार का ड्रीम प्रोजेक्ट ‘स्कूल ऑफ एमिनेंस’, NIFT डिजाइन करेगी यूनिफॉर्म, हाई-टेक क्लासेस में क्या होगा खास

Punjab School

Punjab School

Punjab School:पंजाब सरकार द्वारा स्कूल ऑफ एमिनेंस शुरू किया जा रहा है। जिसमें 9वीं और 11वीं के छात्रों का एडमिशन एंट्रेंस द्वारा किया गया है। यह स्कूल राज्य के 23 जिलों में खोला गया है। इन स्कूलों में 10000 विद्यार्थियों का चयन हुआ है।

यह भी पढ़ें:Government Job Result: पंजाब पटवारी और छत्तीसगढ़ SI का रिजल्ट जारी, एक क्लिक में यहां से देखें परिणाम

क्या है खास?

राज्य सरकार द्वारा शुरू किया गये इस स्कूल में सभी विद्यार्थियों को डिजाइनर यूनिफॉर्म मिलेगी।पंजाब सरकार ने यूनिफॉर्म डिजाइन के लिए नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी (NIFT)बंगलुरु, को जिम्मेदारी दी है। राज्य सरकार स्कूल ऑफ एमिनेंस के छात्रों को ये यूनिफॉर्म मुफ्त में देगी। इसके साथ ही इन स्कूलों के अलावा अब राज्य के सभी सरकारी स्कूलों के बाहर गार्ड की तैनाती होगी। ये गार्ड स्कूल शुरू होने से पहले और छुट्टी तक स्कूल के बाहर रहेंगे।

शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने कहा कि सरकार का ड्रीम प्रोजेक्ट है। ये स्कूल पूरे देश के लिए उदाहरण का काम करेंगे।उन्होंने आगे कहा कि इस स्कूल का उद्देश्य है छात्रों को करियर बनाने में मदद मिले। बता दें इन स्कूलों में शुरुआती चरण में 10 हजार छात्रों का चयन किया गया है। छात्रों को सिलेबस की किताबों के साथ प्रतिस्पर्धा की तैयारी भी कराई जाएगी। इसके अलावा छात्रों को हाई-टेक क्लास रूम में पढ़ने का मौका मिलेगा। इन स्कूलों के लिए अध्यापकों की नियुक्ति हो चुकी है।

हाई-टेक स्कूल

छात्रों की सुरक्षा के मद्देनजर एमरजेंसी नंबर और क्लास रूम समेत, पूरे स्कूल में सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। बायोमेट्रिक सिस्टम द्वारा एटेंडेंस होगी। सभी छात्रों का डिजिटल रिकॉर्ड रखा गया है। कोडेड क्लासरुम, स्टार स्टूडेंट बोर्ड, अनाउंसमेंट सिस्टम, कैंटीन जैसी सुविधाएं दी जा रही हैं। इसके साथ ही रोबोटिक लैब, वर्चुअल रिएलिटी लैब, लैंग्वेज लैब की सुविधाएं भी होंगी। छात्रों के विदेशी भाषा सिखाने का भी प्रावधान है जिनमें चाइनीज,जर्मन भाषा, स्पैनिश, फ्रेंच आदि भाषाएं भी सिखाई जाएंगी।

स्कूलों में सोलर एनर्जी का इस्तेमाल

राज्य सरकार ने छात्रो में पर्यावरण को लेकर जागरूकता बढ़ाने के लिए, इन स्कूलों में सोलर पैनल, एलईडी, लाइट्स,वेस्ट मैनेजमेंट एवं प्लास्टिक रियूज, वॉटर कंजर्वेशन सिस्टम और न्यूट्रीशन गार्डन का उपयोग किया है। साथ आग से बचने का भी इंतजाम किया गया है।

एक क्लास रूम में 32 से अधिक छात्र नहीं होंगे। इन स्कूलों में साइंस, कॉमर्स और आर्ट्स सभी विषय पढ़ाए जाएंगे।

यह भी पढ़ें:Shobhit University Gangoh में 9वें अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Exit mobile version