Punjab Govt: पंजाब में रेगुलर होंगे 14239 टीचर, सीएम मान का ऐलान

Bhagwant Mann

Bhagwant Mann

Punjab Government: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने 14239 अस्थायी टीचरों को रेगुलर करने का ऐलान किया है। साथ ही अस्पतालों में डॉक्टर व नर्स की कमी दूर करने के लिए 1880 पदों पर भर्ती को मंजूरी दी है। ये फैसले पंजाब कैबिनेट की मानसा में हुई बैठक में लिए गये।

यह भी पढ़ें:BS Degree: अब नए नाम की डिग्रियां, आर्ट्स पढ़ें या साइंस, मिलेगी बीएस, एमएस डिग्री!

सर्विस ब्रेक वाले टीचर भी शामिल

मुख्यमंत्री मान ने बताया कि कुल 14,239 टीचरों को रेगुलर किया जाएगा। इनमें 7092 टीचर 10 साल या इससे अधिक की नौकरी पूरी कर चुके हैं। जबकि 6437 टीचर सर्विस ब्रेक के कारण 10 साल पूरे नहीं कर पाये। ऐसे टीचरों के सर्विस ब्रेक को भी सेवा काल में गिना जाएगा। टीचरों के पे-स्केल, छुट्टी और वेतन में बढ़ोतरी के प्रस्ताव को विधानसभा में पेश किया जाएगा। आगामी 19 और 20 जून को पंजाब विधानसभा का विशेष सत्र बुलाया गया है

435 पदों पर डॉक्टरों की नियुक्ति

पंजाब सरकार द्वारा 435 पदों पर डॉक्टरों की नियुक्ति की जाएगी। डॉक्टर और नर्स मिलाकर कुल 1880 पदों पर नियुक्ति का प्रस्ताव है, जिसे कैबिनेट की मंजूरी मिल चुकी है। मुख्यमंत्री मान का कहना है कि उनकी सरकार पिछले एक साल में 29 हजार से अधिक सरकारी नौकरियां दे चुकी है, जो अपने आप में एक रिकॉर्ड है।

यह भी पढ़ें:UGC NET 2023: यूजीसी नेट फेज -1 के एडमिट कार्ड जारी, ऐसे करें डाउनलोड

एजुकेशन की तमाम खबरों के लिए हमारे  YouTube Channel ‘DNP EDUCATION’ को अभी subscribe करें

Exit mobile version