Prime Minister ने वेबिनार को किया संबोधित, PM मोदी बोले- ‘देश के अमृत यात्रा का नेतृत्व हमारे युवा ही कर रहे हैं’

Prime Minister Narendra Modi Address Webinar: इतिहास गवाह है कि आज तक विश्व में जितने भी बड़े परिवर्तन देखने को मिले हैं, इनमें युवा शक्ति का बड़ा योगदान रहा है। लिहाजा किसी भी देश की रीढ़ युवा शक्ति ही होती है। भारत में भी युवाओं का एक समृद्ध इतिहास रहा है। प्राचीन (Ancient)में आदिगुरु शंकराचार्य से लेकर गौतम बुद्ध (Gautam Buddha) और महावीर स्वामी ने अपनी युवावस्था में ही धर्म और समाज सुधार के क्षेत्र में प्रेरणादायी (Inspiring) कार्य किए हैं। बीते शनिवार को देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने एक वेबिनार को संबोधित करते हुए कहा कि ”विकसित भारत (Developed India) के विजन को लेकर देश के अमृत यात्रा (Amrit Yatra) का नेतृत्व हमारे युवा ही कर रहे हैं। इसलिए अमृतकाल के इस प्रथम बजट में युवाओं (Youth) को और उनके भविष्य को प्रमुख रुप से प्राथमिकता दी गई है।” मालूम हो कि युवा शक्ति का दोहन-कौशल और शिक्षा पर बजट के बाद इस वेबिनार (Webinar) का आयोजन किया गया था।

नई प्रौद्योगिकी नई तरह की वर्ग संचालन के निर्माण में कर रही है सहायता

प्रधानमंत्री ने आगे कहा कि ”नई प्रौद्योगिकी (New Technology) नई तरह की वर्ग संचालन के निर्माण में भी सहायता कर रही है। कोविड (Covid) के दौरान हमने अनुभव भी किया है, इसलिए आज सरकार ऐसे टूल्स पर कार्य कर रही है जिससे कहीं भी ज्ञान (Knowledge) की पहुंच तय की जा सके। आज विश्व भर में भारत को विनिर्माण हब (Manufacturing Hub) के रूप में देखा जा रहा है। इसलिए आज भारत में निवेश को लेकर विश्व भर (Around the World) में खुशी का माहौल है। ऐसे में कुशल कार्य शक्ति (Skilled Workforce) आज बहुत काम आती है।”

ये भी पढ़ें: Delhi University के इस कॉलेज में जॉब का सुनहरा मौका, Assistant Professor के 62 पदों पर निकली भर्ती

वर्चुअल लैब और राष्ट्रीय डिजिटल लाइब्रेरी में भी है ज्ञान का बहुत बड़ा माध्यम

गौरतलब है कि हमारे जीवन जीने के तरीके को बड़े पैमाने पर प्रौद्योगिकी ने बदल दिया है। प्रौद्योगिकी की सहायता से मनुष्य के दैनिक जीवन (Daily Life) में सब कुछ बहुत आसान और तेज़ हो गया है। यह सच है कि प्रौद्योगिकी ने दुनिया को एक वैश्विक गांव (Global Village) में परिवर्तित करने का कार्य किया है। आज के युग में किसी के साथ संवाद करने या कोई अन्य गतिविधि करने में सक्षम होने के लिए शारीरिक रूप (Physical Appearance) से सिर्फ एक स्थान पर होना आवश्यक नहीं रह गया है। इसका श्रेय नई प्रौद्योगिकी को जाता है। प्रौद्योगिकी (Technology) आज के दौर में किसी भी देश की शक्ति है। इस बात की बानगी बीते कल को प्रधानमंत्री मोदी के द्वारा वेबिनार (Webinar) के दौरान कही गई बातों को श्रवण कर समझा जा सकता है। प्रधानमंत्री मोदी (Prime Minister Modi) ने कहा कि ” सरकार ऐसे उपकरणों पर ध्यान केंद्रित कर रही है जिससे कहीं भी शिक्षा (Education) प्राप्त करना सुनिश्चित हो सके। आज हमारे ई-लर्निंग प्लेटफॉर्म (E-Learning Platform) में 3 करोड़ सदस्य हैं। वर्चुअल लैब और राष्ट्रीय डिजिटल लाइब्रेरी (Virtual Lab and National Digital Library) में भी ज्ञान का बहुत बड़ा माध्यम बनने की प्रबल संभावना है।”

ये भी पढ़ें: Delhi University के 99वें दीक्षांत समारोह में राष्ट्रपति ने लिया हिस्सा, कहा- ‘देश अमृत काल में प्रवेश कर चुका है’

एजुकेशन की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP EDUCATION’ को अभी subscribe करें

Exit mobile version