PPCS Civil Judge Main Exam का जारी हुआ शेडयूल, जानें कब होगी परीक्षा और क्या होगा प्रोसेस

PPCS Civil Judge Main Exam : पंजाब लोक सेवा आयोग यानि की Punjab Public Service Commission ने सिविल जज के पद के लिए होने वाली परीक्षा का नोटिफिकेशन अपनी आधिकारिक साइट पर जारी कर दिया है। जिस भी उम्मीदवार ने इस एग्जाम के लिए आवेदन किया था वह इनकी ऑफिशियल साइट ppsc.gov.in पर जाकर नोटिफिकेशन को पढ़ सकते हैं। और अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।

कब होगी परीक्षा ?

PPCS द्वारा जारी नोटिफिकेशन के तहत सिविल जज मेन की लिखित  परीक्षा 2 जून से लेकर 4 जून , 2023 के बीच आयोजित कराई जाएगी ।

कितने पदों पर निकली भर्ती ?

पंजाब लोक सेवा आयोग के द्वारा सिविल जज यानी जूनियर डिवीजन पद के लिए 159 भर्तियां की जाएंगी।

एडमिट कार्ड कब तक जारी होंगे ?

PPCS  सिविल जज की परीक्षा का एडमिड कार्ड नोटिफिकेशन के मुताबिक 15 मई तक जारी कर दिया जाएगा । जिसके बाद योग्य उम्मीदवार साइट पर जाकर अपने एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते है।

इसे भी पढ़ेंः10वीं के बाद इन Paramedical Courses के लिए ले सकते हैं दाखिला, देखें किस-किस क्षेत्र में है ऑप्शन ?

PPCS  सिविल जज मेन परीक्षा का शेडयूल

पंजाब आयोग द्वारा जारी मुख्य परीक्षा के शेडयूल में सारी होने वाली परीक्षा को दिनांक और समय के साथ बता रखा है ।       

 2 जून , 2023 (शुक्रवार ) को पहला पेपर सिविल लॉ का दोपहर 2 बजे से 5 बजे तक आयोजित किया गया है ।

3 जून , 2023 (शनिवार ) को सिविल लॉ का दूसरा पेपर सुबह 9 बजे से 12 बजे तक आयोजित किया गया है।

 3 जून , 2023 ( शनिवार ) को  अंग्रेजी भाषा का तीसरा पेपर दोपहर 2 बजे से 5 बजे तक आयोजित किया गया है ।

 4 जून , 2023 ( रविवार ) को क्रिमिनल लॉ का चौथा पेपर सुबह 9 बजे से 12 बजे तक आयोजित किया गया है।

4 जून , 2023 ( रविवार ) को पंजाबी भाषा का आखिरी पेपर दोपहर 2 बजे से 5 बजे तक आयोजित किया गया है।    

प्रवेश के लिए क्या सामान जरूरी ?

सिविल जज की मेन परीक्षा के समय अभ्यार्थियों के पास उनका एडमिट कार्ड होना आवश्यक है। इसके अलावा बाकी सारी परीक्षा गाइडलाइंस को भी फॉलो किया जाएगा ।

ये भी पढे़ं: History Of Clock: घड़ी के आविष्कार से पहले लोग कैसे देखते थे टाइम ? बड़ी दिलचस्प है इसकी कहानी

एजुकेशन की तमाम खबरों के लिए हमारे  YouTube Channel ‘DNP EDUCATION’ को अभी subscribe करें

Exit mobile version