Polytechnic College: बिहार में जितने भी युवा या स्टूडेंट कॉलेज जाने का सपना हैं तो यह खबर उनके लिए ही है क्योंकि बिहार में अब भागलपुर जिले के नाथनगर का बिहार रेशम एवं वस्त्र संस्थान अब टेक्सटाइल पॉलिटेक्निक कॉलेज खुलने जा रहा है जिसकी तैयारी लगभग पूरी हो गई है। अब बिहार के बच्चों को भी अब कॉस्ट्यूम, ड्रेस मेकिंग फैशन एंड क्लॉथिंग, गारमेंट और टैक्सटाइल टेक्नोलॉजी की पढ़ाई कराई जाएगी। आप को बता दें कि 15 दिसंबर से इस कॉलेज में पढ़ाई शुरू हो जाएगी ऐसा कहना है यहां के मैनजमेंट का। वहीं इस कॉलेज में 4 ट्रेंडों में पढ़ाई होगी और सभी ट्रेंडों में 60-60 सीटों पर एडमिशन होंगे।
कॉलेज के प्रिंसिपल ने मीडिया से की बात
कॉलेज के प्रिंसिपल ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि पहले चरण में 30 और दूसरे चरण में 61 बच्चों का एडमिशन हो चुका है. वहीं उन्होंने कहा कि अभी नामांकन की प्रक्रिया चल ही रही है। कब तक कुल 91 छात्रों ने नामांकन लिया है। 25 नवंबर तक यह प्रक्रिया समाप्त हो जाएगी। उन्होंने आगे बताया कि बच्चों के बैठने के लिए सीटों की भी खरीदारी हो चुकी है। नई बिल्डिंग भी बनकर तैयार है और उन्हें हैंडोवर भी लगभग हो चुका है।
जीएम संजय कुमार वर्मा ने क्या बताया
उद्योग विभाग के जीएम संजय कुमार वर्मा ने बताया कि बिल्डिंग के स्थानांतरण की प्रक्रिया पूरी कर ली गई है। वहीं यहां से उत्तीर्ण होने वाले छात्र-छात्राओं को भी रोजगार के बेहतर अवसर मिलेगा। फिजिक्स और मैकेनिकल संकाय में 2 शिक्षकों की नियुक्ति भी हो चुकी है। हर ट्रेड में दो-दो शिक्षकों की नियुक्ति होने की संभावना है। ट्रेड में कुल 240 छात्रों का नामांकन होना है और 15 दिसंबर से इसकी पढ़ाई शुरू हो जाएगी।