Police Uniform: पुलिस यूनिफॉर्म में कंधे पर लगी रस्सी का काम जानकर हैरान हो जाएंगे आप! होता है अलग-अलग कलर का इस्तेमाल

Police Uniform

Police Uniform: आप रोजाना देखते होंगे या फिर पढ़ते होंगे कि इस इलाके में पुलिस ने बदमाशों को पकड़ा और या फिर पुलिस ने अपराधियों को किसी जुर्म में पकड़ा। ऐसे में पुलिस वाले तो अपना काम करते हैं। मगर काफी लोग पुलिस वालों की वर्दी के बारे में भी नहीं जानते हैं। जी हां, ये सच है कि अधिकतर लोगों को ये नहीं पता होगा कि पुलिस वालों की वर्दी में लगी रस्सी का क्या काम होता है। अगर आप भी इस सवाल का जवाब नहीं जानते हैं तो आपको इस आर्टिकल को पूरा पढ़ना चाहिए।

यूनिफॉर्म में लगी रस्सी का काम

आपको बता दें कि पुलिस यूनिफॉर्म में कंधे पर लगी हुई रस्सी का काम काफी खास होता है। इसे बेवजह ही नहीं लगाया जाता है। जानकारी के लिए आपको बता दें कि पुलिस यूनिफॉर्म में लगी रस्सी को लैनयार्ड कहते हैं। यूनिफॉर्म में लगी लैनयार्ड वर्दी की पॉकेट में जा रही होती है।

Also Read: Child Adoption: भारत में बच्चा गोद लेने के लिए इन नियम क़ानूनों का करना होता है पालन

अलग-अलग रंग की लैनयार्ड

वर्दी में लगी लैनयार्ड पुलिस वालों के साथ भारतीय सेना के जवानों की वर्दी में भी लगी होती है। ये अलग-अलग रैंक के अधिकारियों की वर्दी में अलग-अलग रंग की होती है। बड़े पद वाले अधिकारियों की वर्दी में लैनयार्ड का रंग काला होता है, जबकि निचले अधिकारियों की वर्दी में लैनयार्ड का कलर खाकी होता है।

क्या है लैनयार्ड का इस्तेमाल

इस रस्सी, जिसे लैनयार्ड कहते हैं, इसके साथ एक सीटी बंधी होती है। आप जानते है कि उस सीटी का क्या काम होता है। इमरजेंसी की स्थिति में इसका इस्तेमाल किया जाता है। इस सीटी का इस्तेमाल अधिकतर समय पर ट्रैफिक कंट्रोल करने के लिए किया जाता है। हालांकि, कभी-कभी इसे किसी गाड़ी को रोकने के लिए भी किया जाता है। इसके अलावा किसी सहयोगी अधिकारी को कोई संदेश देना हो तो इस सीटी का उपयोग किया जाता है।

यह भी पढे़ : Exam Time Management Tips : एग्जाम की तैयारी के समय इन बातों का रखें ध्यान, टाइम मैनेजमेंट के ये टिप्स आपके आएंगे बहुत काम

एजुकेशन की तमाम खबरों के लिए हमारे  YouTube Channel ‘DNP EDUCATION’ को अभी subscribe करें

Exit mobile version