PM SHRI Scheme: भारत की नई शिक्षा नीति स्कूल से लेकर छात्रों तक को काफी प्रभावित कर रही है। इस नई नीति के तहत कई नए स्कूल खोले जा रहे हैं। आपको बता दें कि सरकार इस नई नीति के अंतर्गत पीएमश्री स्कूल खोल रही है। नई शिक्षा नीति में छात्रों की एजुकेशन नींव को मजबूत करने का काम किया जा रहा है। छात्रों के लिए नई तकनीक और स्वरोजगार के नए अवसर तैयार किए जाएंगे।
हरियाणा सरकार की नई पहल
इस संबंध में हरियाणा भारतीय प्रमुख ओम प्रकाश धनखड़ ने झज्जर जिले में नए पीएमश्री राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में नए शैक्षणिक सत्र की शुरुआत पर संबोधित किया। ओम प्रकाश धनखड़ ने स्कूली छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि राज्य सरकार ने झज्जर जिले के पांच स्कूलों को पीएमश्री स्कूलों का दर्जा दिया है। इसमें झज्जर, दादरी तोय, बेरी, परनाला और माछरौली के स्कूल शामिल हैं।
इसे भी पढ़ेंः TOP Mechanical Institutes of India:12वीं बाद मेकेनिकल इंजीनियरिंग में चाहते हैं अपना कैरियर,देखें टॉप संस्थानों की सूची
पीएमश्री स्कूलों में आधुनिक सुविधाएं
आपको बता दें इन स्कूलों में आम स्कूलों के मुकाबले अधिक आधुनिक सुविधाओं से लैस बनाया गया है। इसके साथ ही इन स्कूलों में हिंदी के साथ अंग्रेजी भाषा में भी शिक्षा प्राप्त करने का मौका दिया जाएगा। धनखड़ ने कहा कि मैं भी ढांकला गांव के ही सरकारी स्कूल से शुरुआती शिक्षा ही पढ़ा हूं।
पढ़ाई की आदत डालो-धनखड़
उन्होंने आगे कहा कि आप शहर के स्कूल में पढ़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि आप बड़े सपने लो, छोटे सपने लाइफ में आगे बढ़ने नहीं देते हैं। उन्होंने कहा कि अपनी पढ़ाई पर ध्यान दो, पढ़ाई की आदत डालो, अपने काम का सम्मान करो। हर अवसर पर अपना बेस्ट देने का प्रयास करो और हमेशा सीखते रहो। लाइफ में पॉजिटिविटी के साथ आगे बढ़ो, लाइफ में सफलता जरूरी मिलेगी।
पहले चरण में खुलेंगे 124 पीएमश्री स्कूल
प्रधानमंत्री स्कूल ऑफ राइजिंग इंडिया, पीएमश्री योजना के तहत पूरे राज्य में 286 नए स्कूल खोले जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि सरकार की योजना है कि प्रदेश के हर ब्लॉक में दो पीएमश्री स्कूल खोले जाएं। ऐसे में केंद्र सरकार ने पहले चरण के तहत 124 पीएमश्री स्कूलों को खोलने की अनुमति दे दी है।
एजुकेशन की तमाम खबरों के लिए हमारे YouTube Channel ‘DNP EDUCATION’ को अभी subscribe करें।