PM ROZGAR MELA : केंद्र पर 9 साल से राज कर रही बीजेपी सरकार अपनी 9वीं वर्षगांठ पर 16 मई को देश के विभिन्न राज्यों पर रोजगार मेले का आयोजन करने जा रही है। जिसमें देश भर के युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान किए जाएंगे । 9 साल पहले 16 मई 2014 को बीजेपी पार्टी ने बहुमत से सता हासिल कर केंद्र सरकार के तौर पर कार्य को संभाला था। तब से अभी तक केंद्र पर बीजेपी सरकार ही राज कर रही है। इस वर्षगांठ को यादगार बनाने के लिए मोदी सरकार युवाओं को एक खास तोहफा दे रही है।
कितने राज्यों में होगा पीएम रोजगार मेला?
16 मई, 2023 को आयोजित होने वाला रोजगार मेला देश के 22 राज्यों में कुल 45 केंद्रों पर आयोजित किया जाएगा। इस रोजगार मेले के जरिए केंद्र सरकार विभिन्न पदों पर नियुक्तियां करेगी । जिसमें काफी सारे पद शामिल हैं। जैसे कॉन्स्टेबल , क्लर्क , निरीक्षक , उप निरीक्षक , केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल के कर्मी , कर सहायक , लोको पायलट , तकनीशियन , सहायक प्रोफेसर , डाकसहायक , पुस्तकालायाध्यक्ष आदि शामिल है। इसके अलावा आधिकारियों का कहना है कि सभी मंत्रालय खाली पदों को इस रोजगार मेले के तहत भरने की कोशिश कर रहे हैं।
कब शुरू हुई थी ये योजना ?
पीएम रोजगार मेला योजना की शुरुआत प्रधानमंत्री ने पिछले साल अक्टूबर में की थी। इससे पहले चार बार कुल रोजगार मेला आयोजित हो चुकी है जिसमें कुल मिलाकर करीब 1.5 लाख से ऊपर नियुक्तियां पत्र बंट चुके हैं। पहला रोजगार मेला 22 अक्टूबर 2022 को आयोजित हुआ था। दूसरा रोजगार मेला 22 नवंबर 2022 को आयोजित हुआ था तीसरा मेला 20 जनवरी तथा चौथा मेला 13 अप्रैल 2023 को आयोजित किया गया था ।
भी पढे़ं: Artificial Intelligence: सिलेबस में ये बड़ा बदलाव करने जा रहा CBSE, यहां जानिए पूरा प्लान
CPF में होगी बड़ी मात्रा में भर्ती
आधिकारियों का कहना है कि इस बार के रोजगार मेले में गृह मंत्रालय द्वारा सबसे ज्यादा भर्तियाँ CPFके लिए निकाली जाएगी । इनकी भर्तियाँ एसएससी , यूपीएससी और रेलवे के माध्यम से की जाएगी । आने वाले दिनों में नियुक्तियाँ काफी तेजी से होने वाली है क्योंकि 2019 में चुनी सरकार का कार्यकाल में आखिरी समय है ।
एजुकेशन की तमाम खबरों के लिए हमारे YouTube Channel ‘DNP EDUCATION’ को अभी subscribe करें।