PM Narendra Modi’s Pariksha Pe Charcha 2023: नकल कने वाले छात्रों को पीएम मोदी ने चेताया, कहा- ‘एक-दो बार पास……’

PM Narendra Modi’s Pariksha Pe Charcha 2023: प्रत्येक साल की भांति इस वर्ष भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी परीक्षा पे चर्चा किए। लेकिन इस साल ‘परीक्षा पे चर्चा’ (Pariksha pe Charcha 2023) के दौरान कुछ बच्चों के द्वारा पीएम से तीखे सवाल पूछे गए। इसकी चर्चा जोरों पर है। हालांकि प्रधानमंत्री ने बच्चों के सभी सवालों का जवाब मुस्कुराते हुए देते नजर आए। कार्यक्रम के दौरान एक छात्र ने विपक्ष और मीडिया द्वारा की जाने वाली पीएम की आलोचना सा जुड़ा सवाल पुछा। इसके उत्तर में प्रधानमंत्री ने जो बातें कही हैं उस पर देश भर में चर्चाएं तेज है। पीएम ने इस सवाल का सहजता से उत्तर देते हुए कहा कि” ये प्रश्न आउट ऑफ सिलेबस है।”

छात्रों को पीएम नरेंद्र मोदी की सलाह

गौरतलब है कि आने वाली बोर्ड परीक्षाओं के मद्देनजर शुक्रवार, 27 जनवरी को देश भर के विद्यार्थियों के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने परीक्षा पे चर्चा(Pariksha pe Charcha) की। मालूम हो कि पीएम के इस संवाद कार्यक्रम का आयोजन राजधानी दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में किया गया था। हालांकि, इस संवाद कार्यक्रम में अधिकतर छात्र ऑनलाइन माध्यम से जुड़े थे। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इस वर्ष ‘परीक्षा पर चर्चा 2023’ में शामिल होने के लिए 38 लाख से अधिक छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया था। जिनमें से 16 लाख से अधिक राज्य बोर्डों के छात्र थे।

ये भी पढ़ें: Agniveer Result: मध्य प्रदेश में अग्निवीर क्लर्क लिखित परीक्षा के परिणाम घोषित, यहां देखें रिजल्ट

नकल को लेकर पीएम मोदी ने बच्चों को चेताया

परीक्षा पे चर्चा 2023 (Pariksha pe Charcha 2023) कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने छात्रों को बताया कि परीक्षा के दौरान टाइम मैनेजमेंट किस तरह से करना है। उन्होंने बताया कि स्टूडेंट्स को चाहिए कि वे स्मार्ट वर्क पर जोर दें। बता दें कि पीएम मोदी ने ‘परीक्षा पे चर्चा’ के दौरान एग्जाम में चीटिंग करने वाले छात्रों को लेकर भी बात की। उन्होंने कहा कि परीक्षा में नकल करने वाले एक या दो एग्जाम तो पार कर लेंगे, लेकिन जिंदगी कभी पार नहीं कर पाएंगे। इसलिए मेहनती छात्र की मेहनत ही उनकी जिंदगी में जरूर रंग लाती है। पीएम मोदी ने आगे कहा कि नकल से दो-चार नंबर ज्यादा आ सकते हैं, लेकिन जिंदगी में मुश्किलें जरूर आएंगी।

ये भी पढ़ें: Central Railway Recruitment 2023: रेलवे में निकली सरकारी नौकरी, जल्द करें cr.indianrailways.gov.in पर आवेदन

एजुकेशन की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP EDUCATION’ को अभी subscribe करें

Exit mobile version