Pariksha Pe Charcha 2023: बोर्ड एक्जाम शुरू होने से पहले देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी छात्रों के साथ हर साल परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम करते हैं। इसके जरए पीएम मोदी बच्चों के अंदर जोश भरते हैं ताकि वो अच्छे से अपनी परीक्षाएं दे सकें। इस साल भी Pariksha Pe Charcha 2023 का आयोजन किया जाएगा। जिसके लिए पीएम मोदी ने छात्राओं और उनके माता पिता को इस कार्यक्रम में आमंत्रित किया है।
पीएम मोदी ने किया आमंत्रित
आपको बता दें, इस कार्यक्रम की जानकारी देते हुए पीएम ने ट्वीट किया, जिसमें उन्होंने लिखा कि “मैं सभी परीक्षा योद्धाओं, उनके माता-पिता और शिक्षकों से परीक्षा पे चर्चा 2023 की बेहद रोचक गतिविधियों में भाग लेने का आह्वान करता हूं। आइए हम सामूहिक रूप से छात्रों के लिए तनाव-मुक्त माहौल बनाने की दिशा में काम करें। ‘परीक्षा पर चर्चा’ वार्षिक कार्यक्रम है, जिसमें पीएम एक लाइव कार्यक्रम में परीक्षा के तनाव व संबंधित क्षेत्रों से जुड़े छात्रों के सवालों के जवाब देते हैं।”प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की परीक्षा पर चर्चा 2023 के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू हो गया है। अभी तक इसकी जानकारी सामने नहीं आ सकी है कि, ये कार्यक्रम कब और कितने बजे आयोजित होगा। लेकिन इसका रजिस्ट्रेशन अभी से शुरू हो गया है।
Also Read- Google Job Tips: गूगल में जॉब के लिए जरूर आजमाएं ये सीक्रेट टिप्स, हो सकता है सेलेक्शन
यहां करें रजिस्ट्रेशन
अगर आप रजिस्ट्रेशन कराना चाहते हैं तो इसके लिए आपको सबसे पहले innovateindia.mygov.in पर जाना होगा। उसके बाद होम पेज पर PPC-2023 पर क्लिक करें।नीचे स्क्रीन पर दिए गए ‘PARTICIPATE NOW’ बटन पर देखेगा जिस पर आपको क्लिक करना होगा। प्रतियोगिता कक्षा 09 से 12 तक के स्कूली छात्रों के लिए खुली है। छात्र प्रधानमंत्री को अधिकतम 500 वर्णों में अपना प्रश्न भी प्रस्तुत कर सकते हैं। माता-पिता और शिक्षक भी इसमें हिस्सा ले सकते हैं।
Also Read- 10th Pass Govt Jobs: आर्मी में इन 4 पदों के लिए भर्ती, 10वीं पास छात्रों के लिए है एकदम सुनहरा मौका
एजुकेशन की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP EDUCATION’ को अभी subscribe करें।