Param Vishisht Seva Medal: क्या होता है परम विशिष्ट सेवा मेडल, सम्मान पाने के लिए क्या है इसकी एलिजिबिलिटी

Param Vishisht Seva Medal

Param Vishisht Seva Medal: भारत में खेलों से लेकर कोई साहसी या बहादुरी का काम करने पर उन्हें पुरस्कार से नवाजा जाता है। ऐसे में आपने कई बार देखा होगा या फिर पढ़ा होगा कि किसी व्यक्ति को उसके असाधारण काम के लिए उसे मेडल देकर सम्मानित किया गया। ऐसे में जानिए कि परम विशिष्ट सेवा मेडल कब और किस स्थिति में दिया जाता है।

परम विशिष्ट सेवा मेडल

आपको जानकारी के लिए बता दें कि परम विशिष्ट सेवा मेडल एक सैन्य पुरस्कार है। इस मेडल को शांति और सेवा के क्षेत्र मं सबसे बड़ा असाधारण काम करने के लिए सम्मानित किया जाता है। इस मेडल को सेना के सभी रैंक के अधिकारी, नर्सिंग स्टॉफ, पैरा फोर्स और पूरी सशस्त्र बल के लिए दिया जाता है। इस सम्मान को उसके मरने के बाद भी उसे दिया जा सकता है। इस मेडल का इतिहास काफी पुराना है। इसे 26 जनवरी 1960 से दिया जा रहा है। वहीं, आखिर बार इस मेडल को अपने असाधारण खेल के दम पर भारत को पैरा ओलंपिक में गोल्ड मेडल दिलाने वाले भारत के जेवलिन थ्रो हीरो नीरज चोपड़ा को दिया गया था।

ये भी पढ़ें: Live-in Relationship में रहते पैदा हो गई है संतान…तो यहां जान लें उनके अधिकार

परम विशिष्ट सेवा मेडल के लिए योग्यता

परम विशिष्ट सेवा मेडल द्वारा भारतीय सेना के सशस्त्र बलों को सम्मानित करने के लिए किया जाता है। भारतीय सेना में वायु सेना, थल सेना और जल सेना के अलावा सहायक सेना यूनिट्स, रिजर्व सेना के अधिकारी और जवान इस मेडल को प्राप्त करने के प्रतिभागी होते हैं।

कैसा दिखता है परम विशिष्ट सेवा मेडल

ये भी पढ़ें: Meghalaya Board Result Date को लेकर फर्जी प्रेस विज्ञप्ति सोशल मीडिया पर वायरल, बोर्ड ने छात्रों से की ये अपील

एजुकेशन की तमाम खबरों के लिए हमारे  YouTube Channel ‘DNP EDUCATION’ को अभी subscribe करें

Exit mobile version