Pandit Deen Dayal Upadhyay Management College में इंटर कॉलिज वॉलीबॉल टूर्नामेंट का आयोजन

DIN DAYAL UNIVERSITY

Pandit Deen Dayal Upadhyay Management College: पं0 दीन दयाल उपाध्याय मैनेजमेंट कॉलिज, मेरठ में इण्टर कॉलिज वॉलीबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। आयोजन का शुभारम्भ कॉलिज के निदेशक डॉ0 निर्देश वशिष्ठ ने फीता काटकर किया। इस टूर्नामेंट में कॉलिज की चार टीमों ने भाग लिया। अभिषेक पोसवाल ब्वॉयज की टीम (अभिषेक पोसवाल, आदित्य रावल, अनन्त महेश्वरी, महत्व जैन, कवीश खत्री, अपार कात्यान, निखिल नागर, चिराग कटारिया एवं अंशुल तेवतिया) ने इस टूर्नामेंट को अपने नाम कर लिया।

द्वितीय स्थान पर आयुष चौहान ब्वॉयज टीम (आयुष चौहान, हिमांशु तोमार, हिमांशु पंवार, ओम कुमार, कुषाग्र शर्मा, ध्रुव शर्मा एवं रिवांश ) रही। इस टूर्नामेंट के पश्चात कॉलिज के निदेशक डॉ0 निर्देश वशिष्ठ ने सभी टीमों को अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने के लिए शुभकामना दी। टूर्नामेंट का सफल संचालन विनोद कुमार, स्पोर्ट्स ऑफिसर के द्वारा किया गया।

यह भी पढ़ें : CISCE ISC, ICSE Result 2023 LIVE: ICSE और ISC का रिजल्ट हुआ जारी, यहां देखें रिजल्ट का डायरेक्ट लिंक

ये लोग रहे मौजूद

इस अवसर पर कॉलिज के विभागाध्यक्ष डॉ0 रोबिन्स रस्तौगी, अनुराग माथुर, आशुतोष भटनागर, डॉ0 प्रदीप गुप्ता, डॉ0 देवेश गुप्ता, डॉ0 नीरू चौधरी, डॉ0 गौरव शर्मा, अनुराधा त्यागी, विमल प्रसाद, रूबी सिंह, आनन्द स्टीफन, प्रभात राघव, षिखा मंगा, चिराग जैन, चिराग त्रेहान, स्वाति अग्रवाल, लकी, प्रषांत गुप्ता, सृष्टि वषिष्ठ, निकिता शर्मा, अजय चौधरी, अपार शर्मा, गौरव शर्मा, के0के0 कौशिक, पारामिता दास उकिल, राधेश्याम, राजीव पोसवाल, आकाश शर्मा, उत्तम सिंह नेगी, कमल सिंह, अर्जुन किशन, प्रवीन कुमार गौतम, राजीव शर्मा, अरूण कुमार, प्रदीप शर्मा, प्रज्ञा गौड़, नेहा सक्सेना, अलिषा रियाज, अंकित शर्मा एवं अमित चौहान एवं मीडिया प्रभारी सुनील शर्मा का सहयोग रहा।

ये भी पढ़ेंःLucknow University में ग्रेजुएशन के बाद डायरेक्ट कर सकेंगे P.hd, जानें कब से शुरू होंगे एडमिशन

एजुकेशन की तमाम खबरों के लिए हमारे  YouTube Channel ‘DNP EDUCATION’ को अभी subscribe करें

Exit mobile version