Padma Shree Award के लिए आप भी कर सकते हैं आवेदन और सिफारिश, जानें आवेदन करने की सही प्रक्रिया

Padma Shree Award

Padma Shree Award

Padma Shree Award: भारत सरकार की ओर से हर साल अपने क्षेत्र में बेहतरीन काम करने वाले लोगों को पद्म श्री अवॉर्ड्स से सम्मानित किया जाता है। इसके लिए सरकार सभी राज्यों से नॉमिनेशन मांगती है और इसके बाद पद्म श्री अवॉर्ड के विजेता को चुना जाता है। कोरोना महामारी के दौरान मरीजों की सेवा करने वाले डॉक्टर्स और स्वास्थ्य कर्मियों को खास सम्मान दिया जाएगा और उनमें से कुछ नाम पद्मश्री अवॉर्ड्स के लिए भेजे जाएंगे। जिन लोगों को लगता है कि उन्होंने भी अपने क्षेत्र में कुछ ऐसे काम किए हैं जिसके लिए उन्हें भी पद्म श्री अवॉर्ड से सम्मानित किया जाना चाहिए तो बता दें कि वे अपने स्तर पर पद्म श्री अवॉर्ड के लिए आवेदन कर सकते हैं। आवेदन पूरे होने के बाद सरकार की ओर से पद्म श्री अवॉर्ड के लिए नामों का चयन किया जाता है। आइए जानते हैं पद्मश्री अवॉर्ड के लिए कौन-कौन लोग आवेदन कर सकते हैं और इसके लिए आवेदन कैसे किया जा सकता है।

यह भी पढे़ं: Exam Time Management Tips : एग्जाम की तैयारी के समय इन बातों का रखें ध्यान, टाइम मैनेजमेंट के ये टिप्स आपके आएंगे बहुत काम

कैसे कर सकते हैं आवेदन?

बता दें कि पद्मश्री अवॉर्ड के लिए आपको आधिकारिक वेबसाइट https://padmaawards.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए आपको एक फॉर्म भरना होगा। यहां आपको अपनी जानकारी देनी होगी और फिर आपके द्वारा किए गए सराहनीय कार्यों की जानकारी भी वेबसाइट पर अपलोड करनी होगी। नामांकन और सिफारिश के लिए सभी सटीक जानकारियां पोर्टल में इंक्लूड होनी चाहिए। इसमें आपको 800 शब्द में किए गए सराहनीय कार्यों की डिटेल होनी चाहिए। इस 800 शब्दों के विवरण में असाधारण उपलब्धियां और व्यक्ति द्वारा दी गई सेवाओं के बारे में लिखा होना चाहिए।

कर सकते हैं सिफारिश

अगर आपने पद्मश्री अवॉर्ड्स के लिए आवेदन कर दिया है तो कोई व्यक्ति आपके लिए सिफारिश भी करा सकता है। इसके लिए दो तरह की कैटेगरी होती हैं। एक कैटेगरी आम आदमी की होती है जिसके जरिए आम आदमी सिफारिश कर सकते हैं। वहीं दूसरी कैटेगरी में देश के गणमान्य व्यक्ति होते हैं। इस लिस्ट में सांसद, विधायक और उच्च अधिकारी शामिल होते हैं और वो लोग भी इसके लिए आवेदन कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें: NURSING COLLEGE में चेकिंग के नाम पर लड़कियों के उतरवाए गए कपड़े! जांच में जुटी पुलिस

एजुकेशन की तमाम खबरों के लिए हमारे  YouTube Channel ‘DNP EDUCATION’ को अभी subscribe करें

Exit mobile version