OPSC Recruitment 2023: देश भर के जो युवा ओडिशा लोक सेवा आयोग (OPSC) के साथ जुड़कर अपने करियर में कुछ बड़ा करना चाहते हैं। उनके लिए शानदार खबर है। अब OPSC ने होम्योपैथिक चिकित्सा अधिकारी के कुल 105 पदों की भर्ती के लिए ऑन लाइन आवेदन मांगे हैं। आपके पास इस पद के लिए योग्यता है तो तुरंत तैयारी करें। स्वास्थ्य और परिवार कल्याण विभाग के तहत इन वेकैंसी को भरा जाएगा । ओपीएससी ने परीक्षा पैटर्न को भी जारी कर दिया है। जिसे योग्य अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट opsc. gov. in पर जाकर चेक कर सकते हैं।
जानें क्या है आवश्यक योग्यता
आवेदक के पास केंद्रीय परिषद की ओर से जारी किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय अथवा संस्थान से होम्योपैथिक मेडिसिन एंड सर्जरी (BHMS) में ग्रेजुएशन डिग्री अथवा समकक्ष डिग्री होना आवश्यक है। इसके साथ ही आवेदक का ओडिसा स्टेट बोर्ड ऑफ होम्योपैथिक मेडिसिन के तहत पंजीकरण होना जरूरी है।
इसे भी पढ़ें:ECGC Jobs 2023: एक्सिक्यूटिव कैडर के प्रोवेशनरी अधिकारियों के लिए निकली भर्ती , कैसे करें आवेदन
आयु सीमा
आवेदक की आयुसीमा 1 जनवरी 2023 को 21-38 साल के बीच होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग के आवेदक को नियमानुसार अधिकतम आयु सीमा का लाभ दिया जाएगा। इसके साथ-साथ आवेदन शुल्क में भी सभी कैटेगरी के आवेदकों को छूट प्रदान की गई है।
कब से कब तक भरेंगे आवेदन
आवेदन करने की प्रक्रिया 16 मई 2023 से लेकर 16 जून 2023 तक जारी रहेगी।
चयन प्रक्रिया
OPSC के उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा। चयनित को 44,900/- वेतनमान मिलेगा। अभी लिखित परीक्षा जारी नहीं किया गया है। जिसे हॉल टिकट के साथ ही घोषित किया जाएगा।
कैसे करेंगे आवेदन
• सबसे पहले OPSC की आधिकारिक वेबसाइट opsc.gov.in पर जाकर क्लिक करेंगे।
• होमपेज के एप्लाई ऑनलाइन टैब ओर क्लिक करें।
• सभी जरूरी जानकारी फिल करें।
• रजिस्ट्रेशन पूरा करें।
• एप्लिकेशन प्रक्रिया के साथ जरूरी दस्तावेज अपलोड करें।
• भुगतान कर फार्म सबमिट करें।
• फार्म को डाउनलोड कर प्रिंट आउट ले लें।
• अधिक जानकारी के लिए वेबसाइट का निरीक्षण करें।
एजुकेशन की तमाम खबरों के लिए हमारे YouTube Channel ‘DNP EDUCATION’ को अभी subscribe करें।