Odisha Board Result 2023 : माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ओडिशा ने आज कक्षा 10वीं के परिणाम अपनी ऑफिशियल साइट पर जारी कर दिए है। जो भी अभ्यर्थी इस बार परीक्षा में शामिल हुए है , वह अपना परिणाम इनकी आधिकारिक साइट orissaresults.nic.in या bseodisa.nic.in पर जाकर चेक कर सकते हैं।
कितने छात्र परीक्षा में हुए थे शामिल
इस साल BSE ओडिशा बोर्ड में कुल 6 लाख से अधिक छात्र शामिल हुए थे जिसमें नियमित ,पूर्व नियमित , मुक्त और माध्यम विद्यालय प्रमाणपत्र धाराओं से छात्र मेट्रिक परीक्षा में शामिल हुए थे। इस साल ओडिशा बोर्ड की परीक्षा 10 मार्च , 2023 से लेकर 17 मार्च ,2023 तक आयोजित की गई थी।
यह भी पढ़ें : HARYANA BOARD RESULT 2023 : कक्षा 12वीं का परिणाम हुआ जारी , छोरी ने तोड़ा रिकॉर्ड
SMS के जरिए भी परिणाम चेक करें
BSE ODISHA कक्षा 10वीं के नतीजे जारी होने के बाद छात्र अपना परिणाम साइट पर देखने के अलावा SMS के जरिए भी चेक कर सकते है। SMS के जरिए परिणाम देखने के लिए 5676750 पर अपना रोल नंबर लिखकर भेज दें । कुछ समय बाद छात्र का परिणाम उनके मोबाइल पर भेज दिया जाएगा।
कैसे करें परिणाम चेक
परिणाम चेक करने के लिए अभ्यर्थी को ओडिशा बोर्ड की ऑफिशियल साइट पर जाना होगा या यहां पर दिए गए लिंक bseodisa.nic.in से भी डायरेक्ट ओपन कर सकते है।
लिंक ओपन होने के बाद छात्र कक्षा 10वीं के परिणाम पर क्लिक करेंगे ।
उसके बाद नया पेज ओपन होगा । उसमें छात्र अपनी पंजीकरण संख्या और बोर्ड का रोल नंबर डालकर ल़ॉग-इन करेंगे।
लॉग-इन के बाद छात्र अपना परिणाम देख सकते है और डाउनलोड भी कऱ सकते हैं।
ये भी पढ़ेंःLucknow University में ग्रेजुएशन के बाद डायरेक्ट कर सकेंगे P.hd, जानें कब से शुरू होंगे एडमिशन
एजुकेशन की तमाम खबरों के लिए हमारे YouTube Channel ‘DNP EDUCATION’ को अभी subscribe करें।