OAVS Exam Schedule 2023: ओडिशा आदर्श विद्यालय संगठन ने जारी किया एग्जाम शेड्यूल, यहां से करें डाउनलोड

OAVS Exam Schedule 2023: 1010 पदों की भर्ती के लिए ओडिशा आदर्श विद्यालय संगठन ने एग्जाम का शेड्यूल जारी कर दिया है। ओडिशा आदर्श विद्यालय संगठन की ओर जारी आधिकारिक नोटिफिकेशन (OAVS) के मुताबिक नोटिफाई पदों के एग्जाम 16 – 19 मई 2023 तक आयोजित किए जाएंगे। ये एग्जाम हर दिन 2 पालियों में होंगे। जिसमें पहली पाली का समय सुबह 9 बजे से दोपहर 12: 20 बजे तक तथा दूसरी पाली दोपहर 2:20 बजे से शाम 5:40 बजे तक होगा।

इन पदों के लिए मांगे हैं आवेदन

ओडिशा आदर्श विद्यालय संगठन (OAVS) ने प्रिंसिपल, पीजीटी, टीजीटी और कला शिक्षक जैसे विभिन्न पदों के लिए 1010 भर्तियों के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी किया था। रजिस्टर्ड आवेदक OAVS की आधिकारिक वेबसाइट oav.edu.in पर जाकर एग्जाम शेड्यूल को डाउनलोड कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ेंःToilet In Indian Railway:एक भारतीय की चिट्ठी ने बदल दी रेलयात्रा की तस्वीर,जानें क्या है ट्रेन में टॉयलेट लगाने की कहानी

OAVS वेतनमान

OAVS ने विभिन्न पदों के अनुसार चयनित उम्मीदवारों को भिन्न भिन्न वेतनमान निर्धारित किए हैं।जिसमें…

• प्रिंसिपल पद – 67700/- रुपये
• पीजीटी टीचर – 47600/- रुपये
• टीजीटी टीचर – 44900/- रूपए

आवेदन शुल्क

प्रिंसिपल पद के लिए : सामान्य वर्ग के आवेदकों के लिए आवेदन शुल्क 2000 रुपये निर्धारित किया गया है। जबकि अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति/पीडब्लूबीडी वर्ग के आवेदकों के लिए आवेदन शुल्क 1250/- निर्धारित किया गया है।

शिक्षक पद के लिए : सामान्य वर्ग के आवेदक के लिए आवेदन शुल्क 1500/- जबकि अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति/पीडब्लूबीडी वर्ग के आवेदक के लिए 1000 रुपये आवेदन शुल्क निर्धारित किया गया है।
नोट- अधिक जानकारी के लिए आवेदक OAVS की आधिकारिक वेबसाइट को अवश्य देखते रहें।

इसे भी पढ़ेंः TOP Mechanical Institutes of India:12वीं बाद मेकेनिकल इंजीनियरिंग में चाहते हैं अपना कैरियर,देखें टॉप संस्थानों की सूची

एजुकेशन की तमाम खबरों के लिए हमारे  YouTube Channel ‘DNP EDUCATION’ को अभी subscribe करें

Exit mobile version