NURSING COLLEGE में चेकिंग के नाम पर लड़कियों के उतरवाए गए कपड़े! जांच में जुटी पुलिस

NURSING COLLEGE : दिल्ली के अहिल्या बाई नर्सिंग कॉलेज में छात्राओं के साथ हुई एक बदसलूकी की हैरान करने वाली खबर सामने आयी है। यहां पर एक हॉस्टल में चोरी होने पर चेकिंग के नाम दो लड़कियों के कपड़े खुलवाए गए हैं, इस तरह के गंभीर आरोप वॉर्डन पर लगाए जा रहे हैं। खबरों की माने तो 2 मई को हॉस्टल वार्डन के बैग में से 8 हजार रूपये गायब हुए थे ।जिसके चलते वार्डन ने 2 छात्राओं की चेकिंग की है। जिसमें बताया जा रहा है कि वॉर्डन ने सबके सामने लड़कियों को निवस्त्र कर दिया। इस बात की यह जानकारी पुलिस द्वारा मिली गई है ।पुलिस ने कहा है कि, हमने इस बारे में अहिल्या बाई नर्सिंग ऑफ कॉलेज के वरिष्ठ फैकल्टी मेंबर और प्राचार्य के साथ मिलकर एक फैक्ट फाइंडिंग कमेटी बनाई है। जिसमें  हम इस घटना की जांच कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें: Fake University/College: कैसे चेक करें यूनिवर्सिटी/कॉलेज फेक है या नहीं ? जान लें ये बातें नहीं तो कबाड़ हो जाएगी डिग्री

जीरो FIR दर्ज

कॉलेज में हुई इस घटना की आईपी एस्टेट में जीरो एफआईआर दर्ज कराई की गई है ।जिसके बाद इस केस को आगे नई दिल्ली जिला पीएस तिलक मार्ग को ट्रांसफर कर दिए गए है । पुलिस को 2 मई दोपहर 1 बजे के करीब अहिल्या नर्सिंग कॉलेज और एलएनजेपी कॉलेज से मार-पीट और छेडखानी करने की कॉल आई थी। इसके साथ ये भी कहा गया किहॉस्टल वार्डन ने अपने खोए हुए पैसों की छान बीन करने के लिए छात्राओं के साथ दुर्वयवहार किया। इस घटना के बाद वार्डन को अभी कहीं ओऱ शिफ्ट कर दिया गया है और मामले की जांच चल रही है।  

यह भी पढे़ : Exam Time Management Tips : एग्जाम की तैयारी के समय इन बातों का रखें ध्यान, टाइम मैनेजमेंट के ये टिप्स आपके आएंगे बहुत काम

एजुकेशन की तमाम खबरों के लिए हमारे  YouTube Channel ‘DNP EDUCATION’ को अभी subscribe करें

  

Exit mobile version