NURSING COLLEGE : नर्सिंग वाले छात्रों को जल्द ही एक बहुत बड़ी खुश खबरी मिलने वाली है। इकोनॉमिक अफेयर्स की मीटिंग में हेल्थ विभाग के लिए एक काफी बड़ा कदम उठाया गया है जिसे नर्सिंग फील्ड में आने वाले छात्रों को काफी राहत मिल सकती है । इस मीटिंग के हेड खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी थे। इस कैबिनट मीटिंग के दौरान इस बात पर फैसला लिया गया है कि जल्द ही काफी सारे राज्यों में नए 157 नर्सिंग कॉलेज को खोला जाएगा। खुलने वाले हर कॉलेज में 100 सीटें नर्सिंग छात्रों के लिए तय की जाएगी जिसके बाद काफी ज्यादा छात्रों को अब नर्सिंग करने का मौका मिल जाएगा ।
किस राज्य में खुलेंगे ये नए कॉलज
कैबिनट मीटिंग के दौरान तय हुए नए 157 कॉलेज जल्द ही काफी सारे राज्यों में खुलेंगे । जिसमें सबसे ऊपर नाम उत्तर प्रदेश का हैं जिसमें कुल 27 नए कॉलेज ओपन किए जाएंगे । दूसरे नंबर पर राजस्थान है जिसमें कुल 23 नए कॉलेज खुलेंगे । इसके साथ ही तीसरे नंबर पर मध्य प्रदेश है,यहां पर कुल 13 नर्सिंग कॉलेजों को खोला जाएगा ।
भारत में कितने नर्सिंग कॉलेज
अभी वर्तमान में देखा जाए तो भारत में कुल 5,324 कॉलेज है जिसमें नए 157 कॉलेज जल्द ही जुड़ जाएंगे , जिसके बाद भारत में कुल कॉलेजों की संख्या बढ़कर 5,481 हो जाएंगी ।
कितने का तय हुआ बजट
कैबिनट ने कुल 157 नए कॉलेजों के लिए 1570 करोड़ रूपयो का बजट तय किया है। जिसका मतलब एक कॉलेज को बनाने में कुल 10 करोड़ रूपये का खर्चा होगा ।
यह भी पढे़ : Kerala SSLC 2023: 20 मई को घोषित किया जाएगा परिणाम, शिक्षा मंत्री ने की घोषणा
मांग को देखते हुए उठाया ये कदम
केंद्रीय हेल्थ मिनिस्टर मनसुख मंडाविया ने नए कॉलेजो के खुलने पर बताया कि, स्वास्थ्य विभाग में बढ़ती हुई वर्कफोर्स को देखते हुए हमें यह कदम उठाना पड़ा ।
एजुकेशन की तमाम खबरों के लिए हमारे YouTube Channel ‘DNP EDUCATION’ को अभी subscribe करें।