Final Answer Key: NTA ने जारी की JEE Mains-2 की फाइनल आंसर-की, फटाफट करें चेक

Final Answer Key : नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने जेईई मेन्स सेशन 2 की फाइनल आंसर-की अपनी आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर रिलीज कर दी है। जो भी अभ्यर्थी इस परीक्षा में शामिल हुए थे वह अब ऑफिशियल साइट पर जाकर आंसर -की चेक कर सकते हैं।

कैसे चेक करें आंसर-की?

अभ्यर्थी को आंसर-की चेक करने के लिए सबसे पहले jeemain.nta.nic.in पर क्लिक करना होगा। इसके बाद वहां पर JEE 2023 SESSION-2 PROVISIONAL ANSWER KEY लिंक पर क्लिक करना होगा। क्लिक करने के बाद आपके सामने फाइनल आंसर-की एक PDF खुल जाएगी। यहां से विद्यार्थी अपने आंसर देख सकते हैं।

रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार


फाइनल आंसर-की जारी होने के बाद अब अभ्यर्थी रिजल्ट घोषित होने का इंतजार कर रहे हैं। जेईई मेन्स का रिजल्ट आने के बाद ही अभ्यर्थी एडवांस की परीक्षा के लिए अप्लाई कर सकते हैं। गौर हो कि जेईई मेन 2 की परीक्षा 6 अप्रैल से लेकर 15 अप्रैल 2023 तक आयेजित कराई गई थी।

यह भी पढे़ : UP 10th-12th Board Result 2023 : 10वीं और 12वीं के आज जारी होंगे परिणाम, यहां चेक करें रिजल्ट

एनटीए ने कुछ प्रश्नों को हटाया


एनटीए की ओर से जारी की गई फाइनल आंसर-की में provisional आंसर-की में से 10 प्रश्न को ड्रॉप किया गया है। यह फैसला काफी विचार करने के बाद लिया गया है।

यह भी पढे़ं : UP BOARD 2023 : 10वीं और 12वीं के छात्रों का इंतजार होगा खत्म, जल्द घोषित किए जाएंगे परिणाम

एजुकेशन की तमाम खबरों के लिए हमारे  YouTube Channel ‘DNP EDUCATION’ को अभी subscribe करें

Exit mobile version