Noida Private School: टीचर ने काटे 12 छात्रों के बाल, बच्चों के माता-पिता ने स्कूल के बाहर किया बवाल

Noida School

Noida School

Noida Private School: नोएडा के एक प्राइवेट स्कूल से हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है, जहां स्कूल की एक टीचर ने करीब 12 छात्रों के बाल काट दिए। जिसके बाद छात्रों के माता-पिता ने जमकर बवाल काटा है।मामले को सुलझाने के लिए पुलिस को बीच में आना पड़ा। बता दें ये घटना 5 जुलाई की है। स्कूल प्रबंधक ने टीचर पर कार्रवाई करते हुए बर्खास्त कर दिया।

यह भी पढ़ें:AIIMS Next Exam 2023: स्वास्थ्य मंत्रालय ने की बड़ी घोषणा, मॉक नेक्स्ट परीक्षा के लिए नहीं देनी होगी फीस, दिशा-निर्देश जारी

क्या है पूरा मामला

दरअसल नोएडा के सेक्टर 168 स्थित, शांति इंटरनेशनल स्कूल की एक अध्यापिका ने करीब 12 छात्रों के बाल काट दिए। इस घटना के बाद गुस्साए माता पिता ने स्कूल के बाहर विरोध-प्रदर्शन किया। जिसके बाद एक्सप्रेसवे पुलिस स्कूल पहुंची और मामले की जांच करने लगी। विरोध कर रहे घरवालों को शांत करवाया गया और आरोपी टीचर के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उसे तत्काल प्रभाव से बर्खास्त कर दिया गया है।

अनुशान सिखाने के लिए काटे बाल

मामले की जानकारी देते हुए अतिरिक्त डीसीपी (नोएडा) शक्ति मोहन अवस्थी ने कहा कि, यह मामला 5 जुलाई का है। दरअसल टीचर, स्कूल की अनुशासन इंचार्ज थी। काफी समय से वह छात्रों को बाल कटवाने के लिए चेतावनी दे चुकी थीं, बावजूद इसके किसी छात्रा ने बाल नहीं कटवाए। बस इसलिए उन्हें अनुशासन सिखाने के लिए अध्यापिका ने खुद ही उनके बाल काट दिए। बताया जा रहा है कि, पुलिस ने स्कूल और छात्रों के परिजनों के बीच में समझौता करवा दिया है।साथ ही अध्यापिका पर कार्रवाई करते हुए उसे नौकरी से हटा दिया गया है।

यह भी पढ़ें:MBMA Recruitment 2023: मैनेजर पदों पर निकली भर्ती , इस तारीख से पहले करें आवेदन

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Exit mobile version