NIRF Ranking 2023: आईआईटी मद्रास बेस्ट संस्थान, IISc टॉप यूनिवर्सिटी, मिरांडा हाउस नंबर वन कॉलेज

NIRF Ranking 2023

NIRF Ranking 2023: शिक्षा मंत्रालय ने देश के टॉप शिक्षण संस्थानों की रैंकिंग जारी की है। नेशनल इंस्टीट्यूशनल रैंकिंग फ्रेमवर्क (NIRF) की साल 2023 की रैंकिंग के अनुसार, आईआईटी मद्रास ओवरआल रैंकिंग में देश का सर्वश्रेष्ठ शिक्षण संस्थान है। विश्वविद्यालयों की रैंकिंग में बेंगलूरू का आईआईएससी नंबर वन है जबकि जेएनयू दूसरे और जामिया मिल्लिया इस्लामिया तीसरे स्थान पर है। देश के सर्वश्रेष्ठ कॉलेजों की फेहरिस्त में दिल्ली यूनिवर्सिटी का मिरांडा हाउस पहले स्थान पर है जबकि दिल्ली यूनिवर्सिटी का ही हिंदू कॉलेज दूसरे और चेन्नई का प्रेसिडेंसी कॉलेज तीसरे स्थान पर है। खास बात यह है कि देश के टॉप 10 कॉलेजों में से 5 दिल्ली यूनिवर्सिटी के कॉलेज हैं।

आईआईटी का रुतबा

इंजीनियरिंग कॉलेजों में आईआईटी का दबदबा बरकरार है। आईआईटी, मद्रास टॉप पर है जबकि टॉप 10 इंजीनियरिंग कॉलेजों में 8 आईआईटी हैं। मैनेजमेंट में यही स्थिति आईआईएम की है। मैनेजमेंट रैंकिंग में आईआईएम, अहमदाबाद को पहला रैंक मिला है जबकि आईआईएम, बेंगलुरू दूसरे स्थान पर है। देश के टॉप 10 मैनेजमेंट संस्थानों में से 6 आईआईएम हैं। आईआईटी, दिल्ली मैनेजमेंट में भी 5वें स्थान पर है जबकि आईआईटी, बांबे मैनेजमेंट के टॉप 10 संस्थानों में जगह पाने में कामयाब रहा है। ओवरआल रैंकिंग में देश के टॉप 10 संस्थानों में से 7 आईआईटी हैं जबकि एम्स, दिल्ली छठे और जेएनयू 10वें स्थान पर है।

मेडकिल में एम्स, दिल्ली टॉप पर

मेडिकल रैंकिंग में एम्स, दिल्ली का रुतबा बरकरार है और यह टॉप पर है जबकि पीजीआई चंडीगढ़ दूसरे स्थान पर है। बीएचयू मेडिकल रैंकिंग में 8वें स्थान के साथ टॉप 10 में शामिल है।

लॉ कॉलेजों में बेंगलूरू का नेशनल लॉ स्कूल ऑफ इंडिया यूनिवर्सिटी पहले स्थान पर है तो जामिया मिल्लिया इस्लामिया लॉ रैंकिंग में 5वां स्थान पाने में कामयाब रहा है। दिलचस्प है कि आईआईटी खडगपुर को लॉ रैकिंग में भी 9वां स्थान मिला है। इससे पता चलता है कि आईआईटी की विशेषज्ञता अब सिर्फ इंजीनियरिंग की पढ़ाई तक सीमित नहीं हैं।

आर्किटेक्चर रैंकिंग में आईआईटी, रुड़की पहले स्थान पर है जबकि एनआईटी, कालीकट को दूसरा और स्कूल ऑफ प्लानिंग एंड आर्किटेक्चर को पांचवां स्थान मिला है। जामिया आर्किटेक्चर में छठे और एएमयू 9वें स्थान के साथ टॉप 10 रैंकिंग में शामिल हैं।

एग्रीकल्चर की पहली बार हुई रैंकिंग में में आईएआरआई, दिल्ली को पहला स्थान मिला है जबकि एनडीआरआई, करनाल दूसरे स्थान पर है। उत्तराखंड का पंतनगर कृषि विश्वविद्यालय 8वें स्थान के साथ टॉप 10 कृषि संस्थानों में शामिल है।

NIRF Ranking 2023 की पूरी सूची यहां देख सकते हैं

यह भी पढ़ें: Sadhvi Story: अमेरिका से पीएचडी की फिर भारत आकर बन गई साध्‍वी, जानिए पूरी कहानी

एजुकेशन की तमाम खबरों के लिए हमारे  YouTube Channel ‘DNP EDUCATION’ को अभी subscribe करें

Exit mobile version