New Year Holidays: आने वाले साल में इन त्योहारों पर पड़ रहा हैं शनिवार-रविवार, चेक करें लिस्ट

New Year Holidays: आने वाला साल छुट्टियों में विशेष दिलचस्पी रखने वालों के लिए कुछ खास नहीं रहेगा। इस नए साल को अगर छुट्टी की नज़र से देखें तो कुछ विशेष नहीं होने वाला है। इस पूरे साल में बहुत से बड़े त्योहार शनिवार या रविवार को पड़ रहे हैं। इससे साल 2023 में त्योहार के नाम पर न तो बहुत छुट्टियों मिलेंगी ना ही इन्हें वीकेंड के साथ मिला कर लंबी छुट्टी के तौर पर मना सकते हैं। इस साल यह छुट्टियां बेकार जाने वाली हैं।

मकर संक्रांति

मकर संक्रांति का त्योहार या तो 14 को पड़ेगा या फिर 15 को लेकिन एक चीज स्पष्ट हैं कि दोनों ही दिन ऑफ नहीं मिलेगा। 14 को शनिवार है और 15 को रविवार। किसी भी दिन त्योहार मनाया जाए वो वीकेंड ही होगा। हालांकि, कैलेंडर के मुताबिक 14 जनवरी को मकर संक्रांति है।

महाशिवरात्रि

नए साल में महाशिवरात्रि फरवरी महीने की 18 तारीख को पड़ेगी। इस दिन भी शनिवार होने से ये छुट्टी भी मारी जाएगी। अधिकतर ऑफिस में वीकेंड ऑफ होता हैं। लेकिन जिन्हें शनिवार की छुट्टी नहीं मिलती उन्हें इसका फायदा मिलेगा।

Also Read: School: इस राज्य में अब बच्चों को पनिशमेंट देना खड़ी करेगा नई मुसीबत, NCPCR गाइडलाइंस लागू

ईद

इस साल के कैलेंडर के हिसाब से ईद 22 अप्रैल को है। इस दिन भी शनिवार है। यानी फिर एक छुट्टी बेकार जाएगी। हालांकि यहां भी जिन्हें शनिवार की छुट्टी नहीं मिलती है उनके लिए ये फायदे का सौदा साबित होगा।

अष्टमी

इस साल अष्टमी का त्योहार 22 अक्टूबर के दिन है। इस दिन रविवार है। इस वजह से ये छुट्टी पूरी तरह मारी गई।

दिवाली

इस साल दिवाली 12 नवंबर के दिन है और इस दिन भी संडे है। यानी एक और छुट्टी कम हो जाएगी। इसके साथ ही छठ पूजा 19 नवंबर को है और इस दिन भी रविवार है।

Also Read: उत्तर प्रदेश की इस university ने रिसर्च को लेकर उठाया नया कदम, प्रोजेक्ट के लिए दी जाएगी सीड मनी

एजुकेशन की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP EDUCATION’ को अभी subscribe करें।

Exit mobile version