NEET UG Exam 2023: राष्ट्रीय पात्रता एवं प्रवेश परीक्षा यानि कि नीट देश की सबसे मुश्किल परीक्षाओं में से एक है। बीते 7 मई 2023, रविवार को देशभर में नीट की परीक्षा संपन्न हो गई। ऐसे में नीट यूजी 2023 में करीब 21 लाख उम्मीदवार सम्मिलित हुए। इस परीक्षा का आयोजन नेशनल टेस्टिंग एजेंसी यानि कि एनटीए ने करवाया। एनटीए द्वारा 499 परीक्षा केंद्रों पर आयोजन किया गया।
उम्मीदवारों को करना पड़ा असहजता का सामना
मगर नीट की परीक्षा में जो बात सबसे अधिक छाई रही, वो थी परीक्षा के दौरान महिला उम्मीदवारों को कई जगहों पर असहजता का सामना करना पड़ा। महिला उम्मीदवारों को महाराष्ट्र के एक परीक्षा केंद्र पर बुरी स्थिति का सामना करना पड़ा। बताया जा रहा है कि सांगली के कस्तूरबा वालचंद कॉलेज में नीट की परीक्षा के दौरान छात्राओं को अंदरूनी कपड़ें यानि कि इनरवियर को उतारने को कहा गया। इसी वजह से छात्राओं ने आरोप लगाया कि उन्हें अंडरवियर उतारने के लिए उचित स्थान नहीं दिया गया।
इन जगहों पर भी मिली ये शिकायतें
ऐसे में उन्हें भारी शर्मिंदगी का सामना करना पड़ा। अधिकतर महिला उम्मीदवारों ने दीवार का सहारा लेकर अंडरवियर उतारे। ऐसे में उन्हें पब्लिकली शर्मिंदगी झेलनी पड़ी। इसके अलावा पश्चिम बंगाल और तमिलनाडु समेत कई राज्यों से ऐसे मामले सामने आए। वहीं, कई छात्राओं ने बताया कि उन्हें कपड़े उतारने को कहा गया और उनके अंडरवियर की जांच भी की गई।
अधिकारियों ने क्या कहा
उधर, एनटीए ने इस मामले पर अभी तक कोई भी आधिकारिक बयान नहीं दिया है। बताया जा रहा है कि एनटीए को शिकायतें मिलने के बाद टेस्टिंग एजेंसी मामले की जांच कर रही है। दूसरी तरफ, नीट आयोजित स्थलों पर अधिकारियों ने कहा कि उम्मीदवार एनटीए द्वारा अनिवार्य ड्रेस कोड का पालन नहीं कर रहे थे। यही वजह है कि ऐसा कदम उठाया गया। ऐसे में कई छात्राओं को आखिरी समय पर अपने कपड़े बदलने पड़े।
गौरतलब है कि इस बार नीट यूजी 2023 परीक्षा का आयोजन 13 भाषाओं में किया गया। नीट परीक्षा के बाद एमबीबीएस के अलावा 10 अन्य पाठ्यक्रमों में प्रवेश दिया जाता है।
ये भी पढ़ें: खुशखबरी! TS Inter 2023 के रिजल्ट जारी, इस तरह चेक करें अपना परिणाम
एजुकेशन की तमाम खबरों के लिए हमारे YouTube Channel ‘DNP EDUCATION’ को अभी subscribe करें।