NEET UG 2023: एक्सपर्ट ने बताया कितनी तक जा सकती है, इस बार नीट की कटऑफ

NEET UG 2023: मेडिकल में कोर्स में प्रवेश के लिए NTA ने 7 मई को अंडरग्रेजुएट यानि कि नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (NEET UG 2023) कराया था। इस बार का पेपर देखकर इस फील्ड के कई एक्सपर्ट ने दावा किया है कि इस बार कट ऑफ पहले के मुकाबले काफी हाई जा सकती है। इस बार सरकारी मेंडिकल स्कूलों में दाखिला लेना आसान नहीं होगा। उन्हीं बच्चों को सरकारी स्कूलों में दाखिला मिल पायेगा जो रेंक में काफी उपर होंगे।

नीट में कटऑफ दो प्रकार की होती है

नीट मे हमेशा कटऑफ दो प्रकार की होती है। एक नीट क्वालीफाइंग कटऑफ होती है। दूसरी एडमिशन कटऑफ होती है। नीट कटऑफ इसलिए होती है कि एक खास नम्बर के बाद किसी को एडमिशन नहीं मिलता है। एक खास नम्बर के बाद ही एडमिशन ले पाते हैं। इस गणित को और बारीकी में समझने के लिए जितने सींटें होती हैं। उतने ही बच्चों के बाद कटऑफ खत्म हो जाती है। उसके नीचे वाले छात्रों को दाखिला नहीं मिल पाता है। यह स्टूडेंट जो कटऑफ में आते हैं। इनके लिए फिर से ए़़डमिशन की कटऑफ होती है।

इस बार एक्सपर्ट का क्या कहना है

हर साल टेस्ट के बाद कोचिंग इंस्टीटयूट और पहले से एग्जाम निकाल चुके छात्र पेपर देखने के बाद एक अनुमानिक आंकड़ा कटऑफ का दे देते हैं। इस बार इंडियन एक्सप्रेस ने विद्यामंदिर क्लासेस के अधिकारी सौरभ कुमार के हवाले से दावा किया कि इस साल सामान्य श्रेणी का कट-ऑफ लगभग 710-124 हो सकता है। इसके अलावा ओबीसी अभ्यर्थियों के लिए यह 130-98, अनुसूचित जाति (एससी) के लिए 120-95 और अनुसूचित जाति एससी के लिए 118-118 होगा। वहीं, अनुसूचित जनजाति एसटी के लिए छात्रों के लिए कटऑफ 92 जा सकती है। एक और एक्सपर्ट ने दावा किया है कि इस बार नीट की कटऑफ लगभग 716-120 हो सकती है। ओबीसी एससी और एसटी के लिए 119 और 95 के आसपास रह सकती है। ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि इस बार मेरिच ज्यादा जा सकती है।

इस बार 20 लाख से ज्यादा छात्रों ने नीट की परीक्षा दी थी। इस बार के लिए अच्छी खबर रही है कि कहीं से भी एग्जाम लीक की कोई ख़बर नहीं सुनाई दी।

Exit mobile version