NEET UG 2023: हिंसा के चलते मणिपुर में नीट परीक्षा स्थगित, जल्द होगा नई तारीख का ऐलान

NEET UG 2023

NEET UG 2023

NEET UG 2023: 7 मई को होने वाली राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा ( NEET 2023) को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है। नॉर्थ ईस्ट के मणिपुर में हो रही हिंसा का असर NEET 2023 पर भी दिखा है। मणिपुर में हिंसा के चलते ये परीक्षा स्थगित कर दी गई है। जानकारी के मुताबिक NEET UG 2023 उन उम्मीदवारों के लिए स्थगित कर दी गई जिन्हें मणिपुर में परीक्षा केंद्र आवंटित किए गए थे और उनकी परीक्षा बाद में आयोजित की जाएगी।

बता दें कि केंद्र सरकार के शिक्षा राज्य मंत्री डॉ. राजकुमार रंजन सिंह ने एनटीए (National Testing Agency) को पत्र लिखकर मणिपुर की स्थिति के मद्देनजर परीक्षा को पुनर्निर्धारित करने की संभावना पर काम करने का अनुरोध किया था। जिसके बाद NTA ने मणिपुर में परीक्षा को टाल दिया है। वहीं, NTA जल्द ही परीक्षा की नई तारीख का ऐलान कर सकता है। हालांकि अन्य राज्यों और भारत के बाहर के शहरों में ये परीक्षा पहले की तरह ही आयोजित की जाएगी।

ये है परीक्षा का शेड्यूल

NEET परीक्षा दोपहर 2 बजे से 5:20 मिनट तक आयोजित की जाएगी। छात्र 1:15 बजे से अपनी सीट पर बैठ सकते हैं और 1:30 बजे के बाद किसी को भी हॉल में प्रवेश नहीं दिया जाएगा। 1:30 से लेकर 1:45 तक परीक्षा संबंधित जरूरी घोषणाएं होंगी और 1:45 पर प्रश्न पत्र बुकलेट दे दी जाएंगी। 1:50 से लेकर 2 बजे तक कैंडिडेट्स को बुकलेट में अपने जरूरी डिटेल्स भरनी होगी। वहीं, दोपहर में ठीक 2 बजे पेपर शुरू हो जाएगा और शाम को 5:20 तक चलेगा।

कल देश के 499 शहरों में होगी परीक्षा

राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (National Testing Agency) द्वारा आयोजित नीट परीक्षा कल भारत के बाहर 14 शहरों सहित पूरे देश के 499 शहरों में स्थित विभिन्न केंद्रों पर होगी। इस परीक्षा के लिए 20,87,449 उम्मीदवारों ने आवेदन किया है, जो कल NEET 2023 के एग्जाम में बैठेंगे।

ये भी पढ़ें: Indian Railway: टिकट बुकिंग में छात्रों को मिलती है कई प्रकार की छूट, यहां जानिए कितने Concession के हकदार हैं आप ?

एजुकेशन की तमाम खबरों के लिए हमारे  YouTube Channel ‘DNP EDUCATION’ को अभी subscribe करें

Exit mobile version