NEET UG 2023 का एग्जाम हुआ संपन्न, इतने नंबर पाने वालों को मिलेगा दाखिला

NEET UG 2023: देशभर में रविवार को मेडिकल के सबसे बड़े एग्जाम NEET UG की परीक्षा को करवाया गया । यह एग्जाम नेशनल टेस्ट एजेंसी की तरफ से आयोजित किया गया था। नीट की यह परीक्षा दोपहर 2 बजे से शाम के 5 बजे तक आयोजित की गई। छात्रों की मानें तो इस बार का पेपर औसत में था। इस साल का पेपर भी पिछले साल की तरह ही था। ऐसे में आइए जानते हैं कि किन छात्रों को इसमें दाखिला मिल सकता है।

600 अंक पाने वालों का होगा दाखिला

एक विशेषज्ञ की मानें तो 600 अंक पाने वाले अभ्यर्थियों का एडमिशन आसानी से हो जाएगा। इस साल के पेपर में रसायन विज्ञान, भौतिक विज्ञान, जंतु विज्ञान के पेपर औसत थे। पेपर में टोटल 200 प्रश्न पूछे गए थे। यह सभी प्रश्न एनसीआरटी पर आधारित प्रश्न थे। सभी सेक्शन में से 50-50 नंबर के प्रश्न पूछे गए थे। वहीं गलत जवाब देने पर माइनस मार्किंग भी निर्धारित की गई थी। परीक्षार्थियों ने बताया कि फिजिक्स में 50 प्रश्न थे 10 प्रश्न थ्योरी के थे और 10 न्यूमेरिकल थे।

यह भी पढे़ : CAREER TIPS : 12 वीं के बाद किस फील्ड में करियर को बढ़ाए आगे, यहाँ मिलेगा हर सवाल का जवाब

20 लाख से ज्यादा छात्र हुए शामिल

नीट की इस परीक्षा में 20 लाख से भी ज्यादा छात्र शामिल हुए हैं। वहीं परीक्षा सेंटर पर भी सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे। छात्रों को पहले ही मास्क लगाकर आने के लिए बोला गया था। इसके साथ ही इसके सबसे ज्यादा परीक्षा केंद्र महाराष्ट्र में बनाया गया था। महाराष्ट्र की अगर हम बात करें तो वहां पर 582 केंद्र थे। वहीं उत्तर प्रदेश में 451 साथ ही राजस्थान में 354 परीक्षा केंद्र थे। मणिपुर में परीक्षा को स्थगित कर दिया गया था।

ये भी पढ़ें: Medicine expire Date: आज एक्सपायर हुई दवाई अगर कल खा ली तो क्या होगा ?

एजुकेशन की तमाम खबरों के लिए हमारे  YouTube Channel ‘DNP EDUCATION’ को अभी subscribe करें

Exit mobile version