NEET UG 2023: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने मेडिकल एंट्रेंस NEET UG की ओएमआर शीट जारी कर दी हैं। जिन उम्मीदवारों ने एग्जाम दिया था वह अपनी आंसर शीट NTA की ऑफिशियल साइट (neet.nta.nic.in) पर जाकर देख सकते हैं। ओएमआर शीट के रिलीज होते ही अनुमान लगाया जा रहा है कि आंसर शीट भी जल्द ही जारी होगी। बता दें NEET UG के लिए 7 मई को परीक्षा हुई थी।
कैसे देखें ओएमआर शीट
कैंडिडेट एनटीए की ऑफिशियल साइट neet.nta.nic.in पर जाएं। उसके बाद Candidate login पर क्लिक करें। क्लिक करते ही आपके सामने एक नया पेज खुल जाएगा। आप अपने रजिस्टर ई-मेल आईडी से login कर सकते हैं। इसके अलावा आप अपने डेट ऑफ बर्थ से भी login कर सकते हैं login के बाद आप अपना ओएमआर शीट देख सकते हैं।
मणिपुर के छात्रों के लिए विशेष अधिसूचना
मणिपुर हिंसा की वजह से वहां NEET UG एग्जाम रद्द कर दिए गए थे, जिसको लेकर एनटीए ने अधिसूचना जारी कर नई तारीखों की घोषणा की थी और कैंडिडेट्स को अपना एग्जाम सेंटर चुनने का भी अवसर दिया था। NEET UG के एग्जाम 3 जून शुरू हो गए हैं और 5 जून 2023 तक होंगे। CUET UG के एग्जाम 5 से 8 जून 2023 तक होंगे और CUET PG के एग्जाम 5 से 17 जून तक होंगे।
ध्यान रखने योग्य बात
NEET का पेपर 720 नंबरों का होगा। इसमें निगेटिव मार्किंग भी है। 4 नंबर का एक सवाल पूछा जाएगा, गलत जवाब देने पर 1 नंबर कटेगा।
यह भी पढ़ें: BHU admission 2023: बीएचयू UG और PG कोर्सेस में एडमिशन की पूरी जानकारी
एजुकेशन की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP EDUCATION’ को अभी subscribe करें।