NTA ने NEET 2023 के प्रश्न पत्र में किया बड़ा बदलाव, अगर आप भी देने जा रहे हैं पेपर तो इन बातों का रखें ध्यान

NEET 2023 : NTA यानी नेशनल टेस्ट एजेंसी ने इस बार यूजी नीट 2023 की परीक्षा में विभिन्न मीडियम में छपने वाले प्रश्न पत्र में कुछ अहम बदलाव किए हैं| मई में होने वाली इस परीक्षा में काफी बदलाव किए गए हैं।

एनटीए ने क्या किए बदलाव ?

एनटीए ने साफ शब्दों में कहा है कि इस बार से अलग-अलग भाषा में छपे प्रश्न पत्र की बुकलेट भी अलग-अलग रंगों की होगी, ताकि भाषा की पहचान आसानी से हो जाए। हर भाषा के लिए एक रंग चुना जाएगा। जैसे यदि किसी ने भाषा इंग्लिश या हिंदी चुनी है तो उनकी बुकलेट का कलर सफेद होगा। यदि किसी ने उर्दू भाषा का चयन किया है तो उसकी बुकलेट का कलर हरा होगा और जिन लोगों ने फॉर्म फिल करते समय रीजनल भाषा का चुनाव किया है तो उनकी बुकलेट का कलर पीला होगा।

इन भाषाओं में होती है परीक्षा

एनटीए की ओर से NEETकी परीक्षा का आयोजन कुल 13 भाषाओं में किया जाता है। जिसमें से 11 भाषाएं रीजनल और बाकी की 2 भाषाएं हिंदी और इंग्लिश हैं।

यह भी पढे़ PARA COMMANDO : पैरा कमांडो बनने का सपना देख रहे युवकों को यहां मिलेगी असली उड़ान, देखें पूरी प्रक्रिया

किस भाषा में होगी बुकलेट ?

जिन उम्मीदवारों ने केवल इंग्लिश भाषा का चयन किया है उन्हें प्रश्न पत्र केवल इंग्लिश में ही दिया जाएगा। इसके अलावा जिन उम्मीदवारों ने रीजनल भाषा का चुनाव किया है उन्हें प्रश्न पत्र इंग्लिश और रीजनल भाषा दोनों में दिया जाएगा।

कब होगी परीक्षा ?

यूजी नीट 2023 की परीक्षा मई के पहले हफ्ते में हो सकती है। वैसे अभी तक एडमिड कार्ड जारी नहीं किए गए हैं। हालांकि, परीक्षा को लेकर अभी तक कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है। परीक्षा संबंधित लेटेस्ट जानकारी के लिए आप एनटीए की वेबसाइट चेक कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें: CRPF VACANCY 2023 : CRPF ने कॉन्स्टेबल पद के लिए निकाली 9 हजार से ज्यादा भर्तियां, आखिरी डेट को किया एक्सटेंड

एजुकेशन की तमाम खबरों के लिए हमारे YouTube Channel ‘DNP EDUCATION’ को अभी subscribe करें

Exit mobile version