NCERT ने अपनी बुक से मुगलों को हटाया, तो केरल सरकार ने ऐसे निकाला तोड़

NCERT : एनसीईआरटी यानी राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद् ने 12 वीं के इतिहास की किताब में से मुगल सम्राज्य के टॉपिक्स को हटाने का फैसला लिया है जिसको लेकर करेल में एक बार फिर से राजनीति शुरू हो गई है। NCERT  की आधिकारिक वेबसाइट में से बुक को डाउनलोड करने पर पेज नंबर 56 को डिलीट कर दिया गया है। साइट का कहना है कि बच्चों पर काफी ज्यादा बोझ हो रहा है। लेकिन केरल सरकार ने इस बात का काफी विरोध किया है ।

क्या है मामला ?

एनसीईआरटी ने कक्षा 6 से लेकर 12 तक के सलेब्रेस को रेश्नलाइज करने का फैसला लिया है , एससीईआरटी के सूत्रों से यह बात पता चला  है कि वह करिकुलम एक्टिवीटिज में ये हटाए गए पाठों को पढ़ाना भी जरूरी है। लेकिन केरल में कक्षा 11 वीं और 12 वीं में अभी भी यह पाठ  सप्लीमैंट्री के रूप में पढ़ाए जाएंगें।

यह भी पढ़े : AP RESULT 2023 : BIEA के परिणाम का इंतजार हुआ खत्म, यहां देखें जल्दी रिजल्ट

केरल में क्यों हुआ विरोध ?

12वीं कक्षा की किताब में से मुगलों वाला एक पाठ हटाने को लेकर यह सारा विवाद हुआ है जहाँ एक तरफ एनसीईआरटी का कहना है कि उन्होंने ऐसा केवल इसलिए करा है ताकि बच्चों के पढ़ाई का बोझ कम हो सके , लेकिन इस  बात पर केरल सरकार का कहना है कि यह सिर्फ मुगलों को हटाने के लिए किया जा रहा है । इसके साथ ही काफी कक्षाओं में 17वीं सदी के इतिहास में मुगलों की बात करी गई है  जैसे सूफी परंपराओं , भक्ति आधारित टॉपिक्स को अभी भी पढ़ाया जा रहा है।

यह भी पढ़े : कौन है Dr. Vikas Divyakirti, जिनके लाखों UPSC अभ्यार्थी है फैंस

एजुकेशन की तमाम खबरों के लिए हमारे  YouTube Channel ‘DNP EDUCATION’ को अभी subscribe करें

Exit mobile version