NAAC Grading: बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय से संबद्ध वाराणसी स्थित डीएवी पीजी कॉलेज नैक से लगातार दूसरी बार ए-प्लस ग्रेड पाने वाला यूपी का पहला कॉलेज बन गया है। बंगलुरु से राष्ट्रीय मूल्यांकन एवं प्रत्यायन परिषद (नैक) के विशेषज्ञों की तीन सदस्यीय टीम इस समय कॉलेज का मूल्यांकन करने आई है। राखीगढ़ी मैन प्रो.बसंत शिंदे के नेतृत्व में आई टीम ने विभागों तथा आईक्यूएसी का पीपीटी प्रेजेंटेशन देखकर लगातार दूसरी बार ए-प्लस की ग्रेडिंग दी है। इसके साथ-साथ डीएवी नैक से ए तथा ए-प्लस ग्रेड पाने वाला पूर्वांचल का भी पहला कॉलेज बन गया है।
इन सुविधाओं में रहा अव्वल
कॉलेज के पूर्व प्राचार्य प्रो.सत्यदेव सिंह ने बुधवार को मीडिया को बताया कि नैक टीम ने कॉलेज की पाठ्यक्रम की प्रभावी गतिशीलता, विभागीय स्तर के सभी फोरमों, स्मार्ट क्लास के माध्यम से होने वाले ओरिएंटेशन कार्यक्रमों की काफी सराहना की है। इसी कारण इस बार भी नैक ने अपने मूल्यांकन के 16 पैरामीटर तय किए, जिनमें प्रत्येक में 5 में से 4 अंक प्राप्त किए हैं। शेष 5 पैरामीटर में 5 में से 3 अंक हासिल किए हैं। इसके साथ ही टीम ने नवाचार को लेकर टीम ने इकोनॉमिक्स,कॉमर्स,साइकोलॉजी, कंप्यूटर,पुरातत्व तथा अंग्रेजी के प्रैक्टिकल लैब को काफी उपयोगी माना है।
इसे भी पढ़ेंःECGC Jobs 2023: एक्सिक्यूटिव कैडर के प्रोवेशनरी अधिकारियों के लिए निकली भर्ती , कैसे करें आवेदन
कॉलेज की उन्नत बुनियादी सुविधाओं की सराहना
नैक सदस्यों की टीम ने कॉलेज की बुनियादी सुविधाओं का भी निरीक्षण किया। जिसमें उसने परिसर की ऊर्जा जरूरतों की पूर्ति के लिए सौर ऊर्जा के उपयोग तथा कैम्पस की हरियाली की काफी प्रशंसा की है। इसके साथ ही टीम ने कॉलेज की लाइब्रेरी, ई-लाइब्रेरी तथा छात्रों की सुविधाओं कै लिए बने मीडिया सेंटर और महाविद्यालय की गतिविधियों को यूट्यूब से जोड़ने को दूरदर्शी कदम बढ़ाया। छात्रों के फिटनेस के लिए आधुनिक संसाधनों से सुसज्जित जिम तथा इंडोर स्टेडियम की तारीफ की है। हालांकि कुछ सुविधाओं में कमी पर अपनी नाखुशी भी जाहिर की गई है। जिसमें कॉलेज में छात्रावास, खेल प्रतिभाओं में राष्ट्रीय प्रतिस्पर्धाओं में कम भागीदारी तथा कॉलेज में छात्र संख्या के मुताबिक अध्यापकों की कमी पर चिंता जाहिर की है।
इसे भी पढ़ेंःBTSC 2023: इन पदों के लिए बिहार तकनीकी सेवा आयोग ने निकाली बंपर भर्ती, जानें कब तक करें आवेदन