झुग्गी में रहने वाले एक युवा ने शुरू की अनोखी पहल, अब सिर्फ 1 रुपए में मिलेगी नौकरी!

Jobs News

Udhay Pawar

Jobs News: देश की एक बड़ी आबादी बेरोगार है, जो नौकरी की तलाश कर रही है। पिछले दिन ही जारी हुई सेंटर फॉर मॉनिटरिंग इंडियन इकोनॉमी (CMIE) की रिपोर्ट के मुताबिक दिसंबर 2021 तक भारत में बेरोजगारी की संख्या 5.3 करोड़ रही है। जिसमें 3.6 करोड़ पुरुषों की संख्या है तो वहीं 1.7 करोड़ महिलाएं हैं जो बेरोजगार की समस्या से जुझ रही हैं। नौकर की इतनी तंगी के बाद भी मुंबई की झुग्गी में रहने वाले एक युवा ने लोगों नौकरी दिलाने का जिम्मा उठाया है और एक अनोखी पहल शुरू की है। जिसके तहत युवा सिर्फ एक रुपये खर्च करके नौकरी पा सकते हैं।

सिर्फ एक रुपये में बेरोजगारों को मिलेगी नौकरी

दरअसल, मुंबई की झुग्गी में रहने वाले उदय पावर नामक एक युवा ने ऐसा ऐप बनाया है, जिसके द्वारा आप सिर्फ एक रुपये खर्च कर आसानी से नौकरी पार सकते हैं। इस ऐप की खास बात यह है कि उम्मीदवार अपनी योग्यता अनुसार नौकरी पा सकते हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की मुताबिक उदय का मानना है कि इस ऐप के जरिए वह एशिया की सबसे बड़ी झुग्गी धारावी में लोगों को रोजगार दे पाएंगे। इस ऐप के जरिए वह कम पढ़े लिखे लोगों के पास नौकरी पाने का सुनहरा मौका होगा।

Also Read: शोभित विश्वविद्यालय के कुलाधिपति Kunwar Shekhar Vijendra ASSOCHAM की राष्ट्रीय शिक्षा परिषद के अध्यक्ष नियुक्त

ऐप का नाम टिंग टोंग

उदय पवार ने इस ऐप का नाम टिंग टोंग रखा है। उदय के मुताबिक इस ऐप में क्लीनिक, प्लंबर, इलेक्ट्रीशियन, वकील, सीए समेत कई प्रोफेशन के लोगों को नौकरी की जानकारी मिलेगी। इस ऐप की सहायता से लोग अपनी योग्यता के अनुसार नौकरी हासिल कर सकते है। यहीं नहीं इस ऐप के जरिए यूजर्स को अपने घर के पास पानीरपुरी तक ही जानकारी मुहैया होगी।

यूजर्स को देना होगा सालना सिर्फ 365 रुपये

उदय पावर ने बताया कि वह मुंबई के वेंडरों को इस ऐप में रजिस्टर कर रहे है, जिससे लोगों को घर से ही रोजगार मिल रहा है। उन्होंने बताया कि मैंने जिस तरह का ऐप बनाया है उस तरह के ऐप कई बड़ी कंपनियों की ओर से बनाए गए हैं, लोगों को उन ऐप के जरिए नौकरी भी मिलती है लेकिन बड़ी यह कंपनियां यूजर्स से बीच का कमीशन लेती हैं और यूजर्स के हाथ में बहुत कम रुपये आते हैं। लेकिन हमारे ऐप में कोई कमीशन हीं लगता है। यहां पर यूजर्स को रजिस्ट्रेशन फीस भी काफी कम है। यूजर्स इस ऐप को यूज करने के लिए सालना 365 रुपये ही देना होगा।

Also Read: शोभित विश्वविद्यालय के कुलाधिपति Kunwar Shekhar Vijendra ASSOCHAM की राष्ट्रीय शिक्षा परिषद के अध्यक्ष नियुक्त

एजुकेशन की तमाम खबरों के लिए हमारे  YouTube Channel ‘DNP EDUCATION’ को अभी subscribe करें

Exit mobile version