राजस्थान सरकार  ने Mukhyamantri Anuprati Coaching Yojana के आवेदन की तारीख को किया आगे , जानें कब तक कर सकते हैं आवेदन

Mukhyamantri Anuprati Coaching Yojana : राजस्थान सरकार ने मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना के  तहत एक बड़ा कदम उठाया है ,जिसके तहत अभ्यार्थियों को काफी फायदा हो सकता है । राज्य सरकार ने इस योजना के अंतर्गत अप्लाई करने की तारीख को आगे बढ़ाते हुए 30 अप्रैल  तय कर दी  है । इससे पहले इस योजना में अप्लाई करने की तारीख 20 अप्रैल, 2023  थी। जो भी इच्छुक उम्मीदवार इस योजना का लाभ उठाना चाहते है। वह आधिकारिक वेबसाइट  sso.rajasthan.gov .in  पर जाकर आवेदन कर सकते है ।   

यह भी पढ़े : SELF IMPROVEMENT : अगर ये कर लिया तो जीवन में कभी नहीं होगे फेल, ‘दिन दोगुनी रात चौगुनी’ होगी तरक्की

क्या है ये योजना ?

मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग के तहत काफी सारे अभ्यार्थी जो आर्थिक रूप से कमजोर है। उनके लिए इस योजना के अंतर्गत अभ्यार्थियों को काफी सारे कोर्स जैसे यूपीएससी , राजस्थान कर्मचारी चयन आयोग द्वारा आयोजित ग्रेड पे – 2400 या पे- मेट्रिक्स  लेवल -5 से ऊपर की परीक्षा , रीट , कॉन्स्टेबल परीक्षा , क्लैट की परीक्षा , नीट की परीक्षा , राजस्थान द्वारा आयोजित आरएस और अधीनस्थ सेवा संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा इसके अलावा सब – इंस्पेक्टर  आदि की परीक्षा की तैयारी कर रहे अभ्यार्थियों को यह निशुल्क कोचिंग प्रदान कराती है। इसमें केवल वहीं छात्र आवेदन कर सकते है जिनकी वार्षिक आय 8 लाख है या उसे कम हो और साथ ही सभी आरक्षित श्रेणी के लिए वार्षिक आय 2 लाख से कम होनी चाहिए । सरकार द्वारा चलाई गई  इस योजना का फायदा अभ्यार्थियों को केवल एक वर्ष के लिए दिया जाएगा । इन सब में अप्लाई कर रहे उम्मीदवारों में से जो छात्र परीक्षा में पास होता है उन्हें प्रोत्सहना के रूप में 10 हजार रूपये की इनाम राशि दी जाएगी ।

कैसे होगा चयन ?

इस योजना में अप्लाई कर रहे उम्मीदवारों का चयन उनके दसवीं और बारहवीं के मार्कस के आधार पर किया जाएगा । इसके अलावा एससी , ओबीसी , एमबीसी और ईडब्लयूएस श्रेणी के सिए सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग , अल्पसंख्यक श्रेणी के लिए अल्पसंख्यक मामलात विभाग और एसटी वर्ग के लिए संचालन जनजातिय क्षेत्रीय विकास विभाग द्वारा इनका चयन किया जाएगा ।     

यह भी पढे़ : SSC CHSL 2021 : CHSL के फाइनल नतीजे हुए जारी , ऐसे करें परिणाम चेक

एजुकेशन की तमाम खबरों के लिए हमारे  YouTube Channel ‘DNP EDUCATION’ को अभी subscribe करें

Exit mobile version