Mukhyamantri Abhyudaya Yojana: बहुत से छात्र अपनी पढ़ाई के साथ ही सरकारी नौकरी की तलाश करने लगते हैं लेकिन बहुत से इंस्टीट्यूट छात्रों को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कराने के लिए मोटी रकम वसूलते हैं जिसके कारण सभी छात्र प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी नहीं कर पाते। ऐसे में आर्थिक रूप से कमजोर छात्रों की पढ़ाई को ध्यान में रखते हुए उत्तर प्रदेश सरकार ने मुख्यमंत्री अभ्युदय कोचिंग कार्यक्रम शुरू किया। इस कार्यक्रम के तहत आर्थिक रूप से कमजोर छात्र अपने भविष्य का निर्माण करने के लिए प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करने के लिए इस कार्यक्रम के तहत पढ़ाई करते हैं। वहीं पिछले एक साल से पीलीभीत शहर में मुख्यमंत्री अभ्युदय कोचिंग कार्यक्रम चल रहा है। जून के महीने में इस संस्थान की तरफ से नया बैच शुरू करने का ऐलान किया गया है। इस संस्थान में पढ़ाई करने के लिए समाज कल्याण विभाग की ओर से आवेदन मांगे गए हैं।
शिक्षकों के पद भी हैं खाली
अगर कोई अध्यापक यहां पर छात्रों को शिक्षा देना चाहता है तो वो भी आवेदन कर सकता है। जिला समाज कल्याण अधिकारी विपिन वर्मा का कहना है कि संस्थान में शिक्षकों के पद भी खाली हैं। जो शिक्षक सिविल सेवा परीक्षा, NEET व SSC की तैयारी कर रहे छात्रों को पढ़ाने के लिए इच्छुक हैं वे जिला समाज कल्याण विभा पहुंचकर इसके लिए आवेदन कर सकते हैं।
छात्र ऐसे करें आवेदन
जो छात्र अपनी पढ़ाई पूरी कर चुके हैं और इस संस्थान में कोचिंग करने के लिए आवेदन करना चाहते हैं उन्हें पीलीभीत जिला मुख्यालय स्थित विकास भवन के कल्याण विभाग कार्यालय में जाकर आवेदन करना होगा। छात्रों को अपने साथ एक पहचान पत्र, जाति प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र और दो पासपोर्ट साइज फोटो जमा करनी होंगी। इसके आगे की प्रक्रिया संस्थान द्वारा पूरी की जाएगी और चयन होने के बाद छात्रों को जानकारी दी जाएगी।
ये भी पढ़ें: NURSING COLLEGE में चेकिंग के नाम पर लड़कियों के उतरवाए गए कपड़े! जांच में जुटी पुलिस
एजुकेशन की तमाम खबरों के लिए हमारे YouTube Channel ‘DNP EDUCATION’ को अभी subscribe करें।