MP News: मध्यप्रदेश में नर्सिंग में बड़ा फर्जीवाड़ा, 14 कॉलेजों पर शख्ती और 600 छात्रों का भविष्य अधर में लटका

MP News: डॉ पुष्पराज मेडिकल युनीवर्सिटी जबल पुर के रजिस्ट्रार हैं। उनके मुताबिक प्रदेश नर्सेस रजिस्ट्रेशन काउंसिल एमपीएनआरसी ने सत्र 20121-22 के 70 कॉलेजों की मान्यता रद्द की। माध्य प्रदेश मेडिकल साइंस यूनिवर्सिटी के फर्जीवाडे मामले में बड़ी कार्यवाही आज सुप्रीम कोर्ट ने की है। यूनिवर्सिटी ने प्रदेश के14 कालेजों की संबद्धता खत्म करते हुए 600 छात्रों के इनरोलमेंट स्थगित कर दिए हैं। यह मामला सत्र 2020-21 की संबद्धता और इसी सत्र में एडमिशन लेने वाले छात्रों से जुडा है।

जबलपुर मेडिकल यूनिवर्सिटी ने जिन कालेजों की संबद्धता रद्ध की है उनमे ग्वालियर के 9, भिंड के 4 और श्योपुर का 1 कॉलेज शामिल है। इनके खिलाफ सीबीआई जांच चल रही है। यूनिवर्सिटी की कार्यपरिषद की बैठक में इन कॉलेजों मे एडमिशन लेने वाले बीएससी नर्सिंग के 508, पोस्ट बैसिक नर्सिंग होम के 60 और एमएससी नर्सिंग के 34 छात्रों का अनरोलमेंट भी स्थगित कर दिया है।

नर्सिंग फर्जीवाड़े के तहत किन कॉलेजों की जांच हो रही है

जबलपुर मेडिकल यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार डॉ पुष्पराज के मुताबिक मध्य प्रदेश नर्सेस रजिस्ट्रेशन काउंसिल ( एमपीएनआरसी) ने सत्र 2021-22 के 70 कॉलेजों की मान्यता रद्द की थी। इन्हीं में से 14 कॉलेजों की मान्यता खत्म कर दी गई है। इस फर्जीवाड़े के तहत कई कालेजों की सीबीआई जांच चल रही है। जांच पूरी होने तक कालेजों की मान्यता और एनरोलमेंट रद्द रहेंगे। इन कॉलेजों के छात्र भी परीक्षा में शामिल नहीं हो पायेंगे।

कार्यपरिषद की बैठक में तय किया गया है कि नर्सिंग कॉलेजों की सत्र 2021-22 की डुप्लीकेट फैकल्टी की भी जांच की जायेगी। यह जांच 45 दिन में पूरी की जायेगी। उन्हीं कॉलेजों की जांच होगी जिनमें डुप्लीकेट फैकल्टी की जांच पहले से ही चल रही है। यूनिवर्सिटी रजिस्ट्रार बघेल के मुताबिक ऐसे 200 कॉलेजों की पहचान की गई है।

परीक्षा पर भी रोक बरकार


वहीं सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को मध्यप्रदेश में नर्सिंग परीक्षा पर लगी रोक हटाने के हाईकोर्ट के फैसले को जूं का तूं रखा है। उसमे कोई बदलाव नहीं किया है। मध्य प्रदेश हाईकोर्ट ने परीक्षाओं पर रोक लगा रखी है। सुप्रीम कोर्ट में ग्वालियर हाईकोर्ट की रोक के अंतरिम आदेश को चुनौती दी गी थी। इस पर याचिकाकर्ता ने आदेश पर स्टे की अपील की थी।

इसे भी पढ़ेंः TOP Mechanical Institutes of India:12वीं बाद मेकेनिकल इंजीनियरिंग में चाहते हैं अपना कैरियर,देखें टॉप संस्थानों की सूची

एजुकेशन की तमाम खबरों के लिए हमारे  YouTube Channel ‘DNP EDUCATION’ को अभी subscribe करें

Exit mobile version