Mountaineer: पर्वतारोही बनने के लिए जरूरी हैं ये स्किल्स और योग्यता, यहां कर सकते हैं तैयारी

Mountaineer: बहुत से लोगों का सपना होता है कि वे पर्वता रोही बनें और ऊंचे-ऊंचे पहाड़ों की चोटियों पर जाकर अपना परचम लहराएं। अगर आपके मन में ऐसा कुछ खरने का मन है तो बता दें कि आप इस बारे में जानकारी लेने के लिए बिल्कुल सही जगह पर आए हैं। यहां हम आपको पर्वतारोहण के प्रकार, पर्वतारोही बनने के लिए क्या स्किल्स होनी चाहिए और क्या योग्यता चाहिए इस बारे में जानकारी देने जा रहे हैं। यहां हम आपको पर्वतारोही बनने की तैयारी कराने वाले कुछ कोर्स और इंस्टिट्यूट के बारे में भी बताने जा रहे हैं।

इसे भी पढ़ेंः RBSE Result 2023: आज जारी हो सकते हैं 8वीं कक्षा के नतीजे, इस तरह देख सकते हैं अपना रिजल्ट

पर्वतारोहण के प्रकार

बता दें कि पर्वतारोही एक ऐसा खेल है जो बर्फ के पहाड़ के इर्द-गिर्द घूमता है। पर्वतारोहण चार प्रकार के होते हैं। इसमें अल्पाइन क्लाइंबिंग, ग्लैशिएटेड पीक्स, स्क्रैम्बलिंग और हाई-एल्टीट्यूड क्लाइंबिंग शामिल हैं।

क्या होनी चाहिए योग्यता और स्किल्स

बता दें कि पर्वतारोही बनने के लिए कुछ स्किल्स जरूर होनी चाहिए। सबसे पहले तो आपको धैर्यवान होना चाहिए। आपके अंदर लीडरशिप क्वालिटी होनी चाहिए। आपके अंदर दृढ़ संकल्प को पूरा करने वाली क्षमता होनी चाहिए। वहीं अगर पर्वतारोही बनने की योग्यता के बारे में बात करें तो बता दें कि पर्वतारोही को शारीरिक और मानसिक रूप से मजबूत होना चाहिए। आपको मौसम के अनुसार हाई और लो टेम्परेचर के लिए अपने शरीर को तैयार करना चाहिए। रोज एक्सरसाइज करना भी बेहद जरूरी है। आपको अपने शरीर को ऐसे तैयार करना है कि आप 8 से 10 घंटे लगातार चढ़ाई कर सकें।

पर्वतारोही बनने के लिए बेस्ट हो सकते हैं ये कोर्स और कॉलेज

इंडियन माउंटेनेरिंग फाउंडेशन बेसिक माउंटेनेरिंग कोर्स ऐसा इंस्टिट्यूट है जहां पर पर्वतारोही कोर्सेस के तहत बेसिक माउंटेनेरिंग कोर्स, एडवांस माउंटेनेरिंग कोर्स, हाऊ टू गिव इंस्ट्रक्शन्स और सर्च एंड रेस्क्यू जैसे कोर्स कराए जाते हैं। वहीं नेहरू इंस्टीट्यूट ऑफ माउंटेनेरिंग इंस्टिट्यूट में बेसिक माउंटेनेरिंग कोर्स, एडवांस माउंटेनेरिंग कोर्स, सर्च एंड रेस्क्यू, ट्रेनिंग प्रोग्राम, एडवेंचर कोर्स, स्पेशल कोर्स के तहत स्काइंग कोर्स और हाऊ टू गिव इंस्ट्रक्शन्स जैसे पर्वतारोही कोर्स कराए जाते हैं। इसके अलावा हिमालयन माउंटेनेरिंग इंस्टीट्यूट में एडवेंचर कोर्स, बेसिक कोर्स और एडवांस कोर्स कराए जाते हैं। इसके अलावा हिमाचल प्रदेश के अटल बिहारी वाजपेयी पर्वतारोहण और संबद्ध खेल संस्थान, अरुणाचल प्रदेश के राष्ट्रीय पर्वतारोहण और संबद्ध खेल संस्थान, जम्मू और कश्मीर के भारतीय स्कीइंग और पर्वतारोहण संस्थान, उत्तराखंड के पंडित नैन सिंह सर्वेयर पर्वतारोहण प्रशिक्षण संस्थान, जम्मू और कश्मीर के हाई एल्टीट्यूड वेलफेयर स्कूल और सिक्किम के सोनम ग्यात्सो पर्वतारोहण संस्थान से भी ट्रेनिंग ली जा सकती है।

इसे भी पढ़ेंः TOP Mechanical Institutes of India:12वीं बाद मेकेनिकल इंजीनियरिंग में चाहते हैं अपना कैरियर,देखें टॉप संस्थानों की सूची

एजुकेशन की तमाम खबरों के लिए हमारे  YouTube Channel ‘DNP EDUCATION’ को अभी subscribe करें

Exit mobile version