Most Expensive School: आपने सुना होगा कि बड़ी हस्तियों के बच्चे अक्सर अच्छी पढ़ाई के लिए विदेशों में जाते हैं। ऐसे में क्या आप जानते हैं कि भारत में भी एक स्कूल है, जहां पर बड़े-बडे लोगों के बच्चे पढ़ते हैं या फिर पढ़ चुके हैं।
Most Expensive School
हम बात कर रहे हैं मध्य प्रदेश के ग्वालियर में स्थित सिंधिया स्कूल की। इस स्कूल को भारत का सबसे मंहगा स्कूल कहा जाता है। बताया जाता है कि इस स्कूल से बॉलीवुड के दबंग खान यानि कि सलमान खान और भारत के रईस कारोबारी मुकेश अंबानी, अनुराग कश्यप, सूरज बड़जत्या, अली असगर के साथ ही कई नामी-गिरामी लोगों ने पढ़ाई की है।
यह भी पढ़े : NEET UG 2023 : कब तक अपलोड होंगे नीट के एडमिट कार्ड , यहां देखिए बड़ी अपडेट
सिंधिया स्कूल में इन्हें मिलता है एडमिशन
जानकारी के मुताबिक, इस स्कूल में सीधे 6वीं, 7वीं और 8वीं कक्षा में दाखिला मिल सकता है। मगर इसके लिए छात्र की आयु 11, 12 और 13 साल से अधिक नहीं होनी चाहिए। वहीं, मेधावी छात्र को 11वीं और 12वीं कक्षा में भी एडमिशन मिल सकता है। हालांकि, इसके लिए छात्र को कुछ जरूरी शर्तों को पूरा करना होगा।
सिंधिया स्कूल का टेस्ट
इस स्कूल में दाखिला लेने के लिए कॉमन एप्टीट्यूट टेस्ट (CAA) और सिंधिया एप्टीट्यूट असेसमेंट (SAA) को पास करना होता है। बताया जाता है कि इस एप्टीट्यूट असेसमेंट में अंग्रेजी और हिंदी के साथ ही सामान्य ज्ञान और गणित का टेस्ट लिया जाता है। एप्टीट्यूट टेस्ट का सेंटर ग्वालियर के साथ ही दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और लखनऊ में है।
सिंधिया स्कूल में कब मिलता है दाखिला
CAA जुलाई में शुरू होने वाले साल के लिए नवंबर में टेस्ट लेता है। वहीं, SAA को हर साल जनवरी या फरवरी में लिया जाता है। आपको बता दें कि इन टेस्टों के बाद चुने हुए छात्रों को एक बार स्कूल की फैकल्टी के साथ बातचीत करने के लिए बुलाया जाता है। इसके बाद CAA का नतीजा जनवरी के तीसरे हफ्ते तक और SAA का रिजल्ट अप्रैल के दूसरे सप्ताह तक घोषित कर दिया जाता है।
सिंधिया स्कूल की फीस
भारतीय छात्रों के लिए इस स्कूल की सालाना फीस 1325000 रुपये है। वहीं, भारतीय सेना में कार्यरत कर्मचारियों के बच्चो के लिए सालाना फीस 850000 रुपये है। इसके अलावा विदेशियों के लिए इस स्कूल की फीस 1530700 रुपये है। मगर स्कूल के मैनेजमेंट के कहने पर इसमें अक्सर बदलाव किया जाता है।
सिंधिया स्कूर का इतिहास
ग्वालियर के सिंधिया स्कूर का इतिहास काफी पुराना है। जानकारी के मुताबिक, इस स्कूल को साल 1897 में महाराज माधवराज सिंधिया ने शुरू किया था। ये एक स्कूल बॉय बोर्डिंग स्कूल है। इस स्कूल को 1000 साल पुराने ग्वालियर किले में संचालित किया जाता है।
ये भी पढ़ें: Armenia-Azerbaijan Conflict: आर्मेनिया और अजरबैजान के बीच बढ़ते संघर्ष पर लगेगी रोक! भारत ने दी थी खास सलाह
एजुकेशन की तमाम खबरों के लिए हमारे YouTube Channel ‘DNP EDUCATION’ को अभी subscribe करें।