Modi Cabinet Ministers: कहते हैं कि अगर देश का नेता पढ़ा लिखा होगा तो देश भी प्रगति करेगा और बेहतर समाज की स्थापना होगी। देश की मौजूदा मोदी सराकर के इस कार्यकाल में कुल 28 कैबिनेट मंत्री हैं, जो इस समय अलग-अलग पद पर तैनात हैं और अपने-अपने मंत्रालय की जिम्मेदारियां संभाल रहे हैं। इनमें कई मंत्री ऐसे भी हैं जो काफी पढ़े लिखे हैं। इनमें से किसी ने PhD, MBBS तो किसी ने IIT तक कर रखी है। आज की इस खबर में हम आपको इन्हीं मंत्रियों के बारे में बताएंगे जो काफी पढ़े लिखे हैं और उन्हें मंत्री दिलाने में उनकी शिक्षा ने काफी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी।
पीयूष गोयल: पीयूष गोयल मौजूदा (Ministry Piyush Goyal) समय में कपड़ा-वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय संभाल रहे हैं। उनका पूरा नाम पीयूष वेदप्रकाश गोयल है। एक नेता होने के साथ-साथ पीयूष गोयल चार्टर्ड अकाउंटेंट भी हैं। बता अगर उनकी पढ़ाई की कि जाए तो उन्होंने बीकॉम-एलएलबी और सीए किया हुआ है।
सुब्रह्मण्यम जयशंकर: मोदी कैबिनेट में विदेश मंत्री के पद पर तैनात हैं सुब्रह्मण्यम जयशंकर । ये एक तेजतर्रार मंत्री हैं। उन्होंने दिल्ली के सेंट स्टीफेंस कॉलेज से केमेस्ट्री में ग्रेजुएशन की है। इसके बाद उन्होंने जवाहरलाल नहरू विश्वविद्यालय से इंटरनेशनल रिलेशन्स में PhD और M.Phil की हुई है।
ज्योतिरादित्य सिंधिया: ज्योतिरादित्य सिंधिया एक ऐसे मंत्री हैं जिन्होंने विदेश में पढ़ाई कर रखी है। इन्होंने हार्वर्ड यूनिवर्सिटी से इकोनॉमिक्स में ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल की है। वहीं, ग्रेजुएशन करने के बाद उन्होंने, ग्रेजुएट स्कूल ऑफ बिजनेस स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी से MBA किया है। सिंधिया वर्तमान में भारत सरकार के नागरिक उड्डयन मंत्री के रूप में कार्यरत हैं।
अश्विनी वैष्णव: अश्विनी वैष्णव इस समय भारत सरकार में रेल मंत्री में कार्यरत हैं। उन्होंने MBS इंजीनियरिंग कॉलेज से इलेक्ट्रॉनिक एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग में ग्रेजुएशन की है. ग्रेजुएशन करने के बाद उन्होंने IIT कानपुर से M.Tech और इसके बाद व्हार्टन स्कूल से MBA की डिग्री हासिल की है।
जीतेंद्र सिंह: जीतेंद्र सिंह ने स्टेनली मेडिकल कॉलेज से MBBS और AIIMS से MD की डिग्री हासिल की है। इस समय वे विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्रालय देख रहे हैं।
निर्मला सीतारमण: मंत्री निर्मला सीतारमण एक तेजतर्रार महिला नेता मानी जाती हैं। इस समय वे भारत सरकार में वित्त मंत्री के पद पर कार्यरत हैं। उन्होंने सीतालक्ष्मी रामास्वामी कॉलेज से इकोनॉमिक्स से MA और M.Phil की हुई है। इसके अलावा उन्होंने JNU से इंटरनेशनल सब्जेक्ट में भी M.Phil भी की है।
रवि शंकर प्रसाद: पूर्व मंत्री रवि शंकर प्रसाद इस समय राज्य सभा में बीजेपी की तरफ से बिहार राज्य का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। उन्होंने पटना यूनिवर्सिटी से BA ऑनर्स, पॉलिटिकल साइंस में MA और LLB की है। ये कई बार मंत्री पद पर रह चुके हैं। इससे पहले इनके पास सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय था।
ये भी पढ़ें: Top Medical Colleges In India: अच्छे डॉक्टर्स तैयार करते हैं ये मेडिकल कॉलेज, मिलती है शानदार एजुकेशन