Mini Bank: आज का समय इंटरनेट का समय है। हर तीसरा व्यक्ति डिजिटल पेमेंट का इस्तेमाल करता है। इतना ही नहीं आज के समय में हर दूसरे इंसान का बैंक अकाउंट होता है लेकिन बहुत से ग्रामीण क्षेत्र अब भी ऐसे हैं जहां पर बैंकिंग सेवाएं उपलब्ध नहीं हैं। इन जगहों पर लोग मिनी बैंक खोल सकते हैं। ऐसी जगहों पर मिनी बैंक खोलना आपके लिए फायदे का सौदा हो सकता है। कई बार बैंक ग्रामीण क्षेत्रों में बैंक इसलिए नहीं खोलती क्योंकि उन्हें स्टाफ से लेकर ऑफिस तक का इंतजाम करना होता है। ऐसे इलाकों में किसी व्यक्ति द्वारा बैंक खोला जा सकता है और अच्छा मुनाफा कमाया जा सकता है। बहुत सी बैंक लोगों को कस्टमर सर्विस पॉइंट प्रदान कर रही हैं जिनके कारण व्यक्तिगत व्यक्ति बैंक खोल सकता है। अगर आप भी बैंक खोलना चाहते हैं तो आसानी से आवेदन कर सकते हैं। ग्रामीण क्षेत्रों में अन्य क्षेत्रों के मुकाबले मिनी बैंक खोलने की इजाजत जल्दी मिल जाती है।
इसे भी पढ़ेंः RBSE Result 2023: आज जारी हो सकते हैं 8वीं कक्षा के नतीजे, इस तरह देख सकते हैं अपना रिजल्ट
मिनी बैंक क्या है?
मिनी बैंक और कस्टमर सर्विस पॉइंट एक ही चीज है। इसके माध्यम से लोग अपना बैंक खोल सकते हैं। इससे ग्राहकों को पैसे जमा करने, पैसे निकालने, पैसे ट्रांसफर करने और नए खाते खुलवाने आदि की सुविधाएं मिलती हैं।
इन बैंकों में कर सकते हैं आवेदन
SBI यानी State Bank Of India भारत की सबसे बड़ी निजी बैंक है। अकसर लोग इसी बैंक का निजी बैंक खोलना चाहते हैं। आप SBI के अलावा ICICI Bank, Bank Of Baroda जैसे बैंक में भी CSP के लिए आवेदन कर सकते हैं।
बैंक खोलने वाले व्यक्ति के पास होनी चाहिए ये योग्यता
- बता दें कि अगर आप मिनी बैंक खोलने की इच्छा रखते हैं तो आप भारतीय नागरिक हों।
- मिनी बैंक खोलने की चाहत रखने वाला व्यक्ति अपराधी या दिवालिया नहीं होना चाहिए।
- आप कम से कम 12वीं पास हों।
- आपकी उम्र कम से कम 21 वर्ष होनी चाहिए।
- अपनी बैंक खोलने के लिए पर्याप्त जगह होनी चाहिए चाहें वह अपनी हो या किराए की।
- कंप्यूटर की बेसिक जानकारी होना अनिवार्य है।
- कम से कम एक लैपटॉप या कंप्यूटर होना चाहिए जिसमें अच्छा इंटरनेट कनेक्शन हो।
- एक प्रिंटर होना भी बेहद जरूरी है।
मिनी बैंक खोलने के लिए चाहिए ये दस्तावेज
अगर कोई व्यक्ति अपना मिनी बैंक खोलना चाहता है तो उसके पास आदार कार्ड, पैन कार्ड, बैंक पासबुक, पुलिस वैरिफिकेशन दस्तावेज, पासपोर्ट साइज फोटो. जहां बैंक खोलने की इच्छा रखता हो वहां का पता प्रमाण पत्र भी होना चाहिए।
इसे भी पढ़ेंः TOP Mechanical Institutes of India:12वीं बाद मेकेनिकल इंजीनियरिंग में चाहते हैं अपना कैरियर,देखें टॉप संस्थानों की सूची
एजुकेशन की तमाम खबरों के लिए हमारे YouTube Channel ‘DNP EDUCATION’ को अभी subscribe करें।