Meghalaya Board Result Date को लेकर फर्जी प्रेस विज्ञप्ति सोशल मीडिया पर वायरल, बोर्ड ने छात्रों से की ये अपील

MBOSE Results 2023:

MBOSE Results 2023:

Meghalaya Board Result Date: मेघालय बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन जल्द ही 10वीं-12वीं की बोर्ड परीक्षाओं का परीणाम घोषित कर सकता है। हालांकि अभी इसकी तिथि तय नहीं है।
मेघालय बोर्ड ने भी तिथि की कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है। लेकिन इसी बीच मेघालय बोर्ड परिणामों को लेकर फर्जी खबरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं। इन खबरों में 10वीं-12वीं की बोर्ड परीक्षाओं का परीणाम की तिथि बताई गई है।

सोशल मीडिया पर घूम रही फर्जी खबरें

सोशल मीडिया पर घूम रही इन फर्जी खबरों पर मेघालय बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (MBOSE) ने सफाई दी है। बोर्ड की तरफ से कहा गया है कि बोर्ड परिणाम 2023 की घोषणा नियत समय में की जाएगी। छात्र और अभिभावक मेघालय बोर्ड 10वीं-12वीं के रिजल्ट की तारीख के बारे में फर्जी खबरों का शिकार होने से बचें। MBOSE ने नोटिस जारी कर इस बात की पुष्टि की है कि रिजल्ट की तारीख घोषित नहीं की गई हैं।

समय पर जारी होगा परिणाम

बोर्ड ने नोटिस जारी कर कहा है कि SSLC और HSSLC आर्ट्स के लिए मेघालय बोर्ड रिजल्ट की तारीखों के बारे में एक प्रेस नोट सोशल मीडिया पर घूम रहा है, जो फर्जी है। बोर्ड ने कहा कि सोशल मीडिया पर फर्जी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, MBOSE परिणाम 19 मई, 2023 को घोषित होने की उम्मीद है। जबकि, बोर्ड ने अभी तक तिथि का ऐलान नहीं किया है। बता दें कि मेघालय बोर्ड कक्षा 10 की परीक्षा 3 मार्च से 17 मार्च तक आयोजित की गई थी। वहीं, कक्षा 12वीं के थ्योरी एग्जाम 1 मार्च से 28 मार्च तक आयोजित किए गए थे। जबकि, 12वीं की प्रैक्टिकल परीक्षा 10 फरवरी से 20 फरवरी तक हुई थीं।

ऐसे चेक करें रिजल्ट

मेघालय बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन द्वारा 10वीं-12वीं की बोर्ड परीक्षाओं का परिणाम घोषित होने के बाद छात्र इसे बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट mbose.in पर चेक कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें: Indian Railway: टिकट बुकिंग में छात्रों को मिलती है कई प्रकार की छूट, यहां जानिए कितने Concession के हकदार हैं आप ?

एजुकेशन की तमाम खबरों के लिए हमारे  YouTube Channel ‘DNP EDUCATION’ को अभी subscribe करें

Exit mobile version