Medical College: धनबाद के SNMMCH में अब इन कोर्सों की भी होगी पढ़ाई, 7 नए पीजी विभाग चालू करने की तैयारी

Medical College: झारखंड के धनबाद के शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज व अस्पताल (SNMMCH) के साथ विभागों में पोस्ट ग्रेजुएशन की स्टडी शुरू करने की तैयारी है। स्वास्थ्य विभाग तथा मेडिकल कॉलेज प्रबंधन ने मिलकर इस दिशा में प्रयास शुरू कर दिए हैं। जानकारी के मुताबिक किसी भी मेडिकल कॉलेज को अतिरिक्त विभाग शुरू करने के लिए नेशनल मेडिकल कमीशन (NMC)से मंजूरी लेनी होती है। इसी मंजूरी के संबंध में स्वास्थ्य विभाग ने मंजूरी के आवेदन शुल्क के रूप में लगने वाले 16.52 लाख रुपए को आवंटित कर दिया है। मेडिकल कॉलेज इस राशि को NMC को भुगतान करेगा।

जानें क्या हैं मंजूरी की शर्तें

बता दें किसी भी मेडिकल कॉलेज में अतिरिक्त विभागों को बढ़ाने के लिए कॉलेज प्रबंधन सीधे फैसला नहीं ले सकता। इसके लिए प्रकिया बनाई गई है कि राज्य के स्वास्थ्य विभाग के अनुदान से कॉलेज प्रबंधन को नेशनल मेडिकल कमीशन(NMC)को एक आवेदन करना होता है। जिसका आवेदन शुल्क 16.52 लाख रुपए है। स्वास्थ्य विभाग के द्वारा आवंटित की जा चुकी ये राशि कॉलेज प्रबंधन कमीशन को भुगतान करेगा। इसके बाद मेडिकल आयोग की एक टीम मेडिकल कॉलेज की बुनियादी व्यवस्थाओं का निरीक्षण करेगी। यदि टीम कॉलेज की व्यवस्थाओं से संतुष्ठ हो जाती है, तो पीजी के नए विभागों की पढ़ाई कराने की मंजूरी मिल सकती है। जबकि बिनोज बिहारी महतो कोयलांचल यूनिवर्सिटी की तरफ से पीजी कोर्स शुरू करने की मंजूरी मिल चुकी है।

इसे भी पढ़ेंःToilet In Indian Railway:एक भारतीय की चिट्ठी ने बदल दी रेलयात्रा की तस्वीर,जानें क्या है ट्रेन में टॉयलेट लगाने की कहानी

इन सात विषयों की पढ़ाई होगी पढ़ाई

शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज व अस्पताल (SNMMCH) के प्राचार्य डॉ ज्योति रंजन प्रसाद ने कहा कि 7 विभागों के चालू होने की मंजूरी के लिए जल्द ही कमीशन टीम आएगी। इन 7 विभागों में मेडिसिन, पैथोलॉजी, बायोकैमिस्ट्री, ऑर्थोपेडिक्स,एनेस्थेसिया, सर्जरी और ऑब्स एंड गायनी हैं।

पहले से निर्मित पड़ा है कॉलेज का पीजी ब्लॉक

बता दें शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज व अस्पताल (SNMMCH)में 2017 में ही एक पीजी ब्लॉक का निर्माण करा दिया गया था। जिस पर करीब 20 करोड़ रुपए खर्च भी हो चुके हैं। यह ब्लॉक अब तक खाली पड़ा है। वहीं कॉलेज प्रबंधन पिछले 2 सालों से पीजी की पढ़ाई शुरू कराने के लिए हरी झंडी मिलने की प्रतीक्षा कर रहा है।

इसे भी पढ़ेंः TOP Mechanical Institutes of India:12वीं बाद मेकेनिकल इंजीनियरिंग में चाहते हैं अपना कैरियर,देखें टॉप संस्थानों की सूची

एजुकेशन की तमाम खबरों के लिए हमारे  YouTube Channel ‘DNP EDUCATION’ को अभी subscribe करें

Exit mobile version