MBA Entrance Exam: आज के समय में काफी छात्र ऐसे हैं जो ग्रेजुएशन की पढ़ाई पूरी करने के बाद मास्टर्स करने के लिए MBA कोर्स को चुनते हैं। MBA कोर्स तभी कारगर माना जाता है जब वो किसी अच्छे संस्थान से किया गया हो। जो छात्र MBA करना चाहते हैं उनका सपना होता है कि वो IIM से MBA करें लेकिन IIM में एडमिशन लेना आसान नहीं होता। इसके लिए छात्रों को कठिन एंट्रेंस एग्जाम देना होता है। भारत में MBA के 9 एंट्रेंस एग्जाम को वरीयता दी गई है। इस एग्जाम्स को क्लियर करने के लिए छात्र एड़ी से चोटी तक का जोर लगा देते हैं। हर साल लाखों की संख्या में छात्र MBA Entrance Exam देते हैं जिसके कारण MBA Entrance Exam के लिए कॉम्पटिशन लेवेल और ज्यादा हाई हो जाता है। ऐसे में अगर आप भी MBA करना चाहते हैं तो आप इस तरह से अपने लिए बेस्ट MBA Entrance Exam चुन सकते हैं।
ये भी पढ़ें: Indian Railway: अगर आप भी इन जगहों पर ले रहे हैं सेल्फी तो हो जाएं सावधान, जानिए क्या हैं नियम और सजा के प्रावधान
बेस्ट बिजनेस स्कूल का करें चयन
MBA Course करने के लिए सबसे पहले अपने लिए बेस्ट बिजनेस स्कूल चुनें। आपको पता होना चाहिए कि किस एग्जाम के तहत कौन से संस्थान में एडमिशन लिया जा सकता है। ऐसे में आपको ध्यान देना चाहिए कि आप ऐसे Entrance Exam में शामिल हों जिसका स्कोर कई संस्थानों में मान्य हो।
फाइनेंशियल स्टेटस करें चेक और ऐसे करें तैयारी
बता दें कि हर MBA Entrance Exam की फीस अलग होती है। अगर आप फाइनेंशियल रूप से कमजोर हैं तो आप केवल एक या दो बार ही परीक्षा दें। बता दें कि MBA Entrance Exam की तैयारी करना बेहद मुश्किल है। ऐसे में किसी भी परीक्षा में शामिल होने से पहले एग्जाम पैटर्न को अच्छी तरह से समझ लें और जो आपको आसान लगे और आपको लगे कि आप इस एग्जाम को क्वालिफाई कर सकते हैं तो उसी में शामिल होना आपके लिए बेहतर होगा वरना आपको काफी नुकसान हो सकता है।
ये भी पढे़ं: History Of Clock: घड़ी के आविष्कार से पहले लोग कैसे देखते थे टाइम ? बड़ी दिलचस्प है इसकी कहानी
एजुकेशन की तमाम खबरों के लिए हमारे YouTube Channel ‘DNP EDUCATION’ को अभी subscribe करें।