Manipur: 12वीं की परीक्षा में अतिरिक्त समय ना देने पर स्‍टूडेंट्स ने स्‍कूल में की तोड़फोड़, 8 छात्रों के खिलाफ शिकायत दर्ज

Manipur: मणिपुर के थौबल जिले से स्कूल में तोड़फोड़ की खबर सामने आई है। दरअसल स्कूल में ये तोड़फोड़ 12वीं कक्षा के छात्रों ने 25 फरवरी को की है। बीते शनिवार को मणिपुर में 12वीं क्लास की परीक्षाएं हो रही थी। इस दौरान जब स्टूडेंट ने समय पूरा होने के बाद भी मणिपुरी पेपर के लिए अतिरिक्त समय की मांग की जो स्कूल वालों ने नहीं दिया। इसके बाद स्कूल के सभी छात्र इकट्ठा हो गए और स्कूल में तोड़फोड़ शुरू कर दी।

स्कूल की संपत्ति को पहुंचाया नुक्सान

यह घटना एसीएमई हायर सेकेंडरी स्कूल में हुई है। इसी कड़ी में एक अधिकारी ने बताया कि, जब उच्च माध्यमिक शिक्षा परिषद मणिपुर द्वारा आयोजित की जा रही परीक्षा के मणिपुर पेपर के लिए 5 मिनट बजे थे तो छात्रों ने मांग की कि उन्हें अतिरिक्त समय दिया जाए। उन्होंने कहा कि, जैसे ही घंटी बजी कई छात्रों ने अलग-अलग कारणों से अतिरिक्त समय की मांग की और हिंसा पर भी उतर आए पत्थर फेंके गए और कंप्यूटर और फर्नीचर सहित स्कूल की संपत्ति को नुकसान पहुंचाया गया।

य़े भी पढ़ें: D.El.Ed 2023 Registration Start: बिहार D.El.Ed परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन आज से शुरू, यहां Direct Link से भरें फॉर्म

आठ छात्रों के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज

मणिपुर के थौबल जिले के एसीएमई हायर सेकेंडरी स्कूल में हुई इस घटना के बीच एक शिक्षक और छात्र बेहोश हो गए। जिन्हें इलाज के लिए सामुदायिक अस्पताल ले जाया गया। बता दें कि, उस समय परीक्षा केंद्र पर कुल 405 परीक्षार्थी परीक्षा दे रहे थे। स्कूल वालों ने इस हिंसा को देखकर आठ छात्रों के खिलाफ पुलिस में शिकायत भी दर्ज कराई है जो हिंसा में सक्रिय रूप से परीक्षा में शामिल थे।

ये भी पढ़ें: Final Selection Result of UP SI-ASI Recruitment: यूपी एसआई-एएसआई भर्ती का फाइनल रिजल्ट घोषित, यहां से करें चेक

एजुकेशन की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP EDUCATION’ को अभी subscribe करें

Exit mobile version