Madhya Pradesh: मध्य प्रदेश के इंदौर जिले की रहने वाली एक 15 साल की लड़की ने कमाल कर दिखाया है। दरअसल तनिष्का सुजीत नाम की लड़की ने मात्र 15 साल की उम्र में ही ग्रेजुएशन की पढ़ाई पूरी कर ली है।तनिष्का सुजीत का मुख्य न्यायाधीश बनने का सपना हैं ।
फाइनल इयर में 70 प्रतिशत से अधिक अंक
तनिष्का इंदौर की रहने वाली महज 15 वर्षीय छात्रा हैं। तनिष्का ने 15 वर्ष में बीए में मनोविज्ञान (बैचलर ऑफ आर्ट्स) की फाइनल इयर की परीक्षा पास की है। वह इंदौर की देवी अहिल्या विश्वविद्यालय की छात्रा हैं। उन्होंने अपने फाइनल इयर की मनोविज्ञान परीक्षा में 74.20 प्रतिशत मार्क्स प्राप्त किए हैं।
पीएम से मिल चुकी हैं तनिष्का सुजीत
संयुक्त कमांडर सम्मेलन 2023 के दौरान अप्रैल में तनिष्का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिली थीं। इस दौरान उन्हें पीएम से बात करने का मौका मिला। जहां उन्होंने पीएम को बताया कि वह बीए की पढ़ाई के बाद अमेरिका से कानून की पढ़ाई करना चाहती हैं। उनका सपना है कि वह एक दिन सुप्रीम कोर्ट की मुख्य न्यायाधीश (CJI)बनना चाहती हैं।
बताया जा रहा है कि, तनिष्का ने कोविड-19 वैश्विक महामारी के बीच अपने पिता और दादा को खो दिया था। 2020 के बाद उनका पालन पोषण का सारा ध्यान उनकी माता रखती हैं। चूंकि तनिष्का बचपन से ही पढ़ाई में बहुत तेज थीं। इसलिए उनके एडमिशन के लिए देवी अहिल्या विश्वविद्यालय में प्रवेश परीक्षा दिया था और उसे पास कर लिया। जिसके बाद उनका एडमिशन हो गया और महज 15 साल की उम्र में ग्रेजुएट बन गई।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।